April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

अब योग से रहेगा हरियाणा सेहतमंद, हर जिले में होंगे योग कोच

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- हरियाणा के लोगों को योग के प्रति जागरूक करने की दिशा में सूबे की मनोहर सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है.. योग एवं आयुष सहायक शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में बतौर चीफ गेस्ट शिरकत करने पहुंचे CM मनोहर लाल ने घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश के हर जिले में योग कोचों की नियुक्ति की जाएगी.. उन्होंने कहा कि प्रदेशभर की करीब 6500 पंचायतों में योग व्यायामशाला खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा..

हरियाणा में अभी 6500 के करीब ग्राम पंचायतों में योग व्यायामशाला खोलने का लक्ष्य सरकार ने रखा है.. मौजूदा वक्त में 882 योग व्यायामशाला खोली जा चुकी हैं, धीरे-धीरे ग्राम स्तर तक और व्यायामशाला खोली जाएंगी.. CM ने ऐलान किया कि योग सहायक, योग कोऑर्डिनेटर के साथ-साथ हर जिले में योग कोच भी लगाए जाएंगे.. योग सहायकों की जिम्मेदारी तय करने के लिए योग कोच और जिला स्तर पर रिव्यू कराया जाएगा..

CM मनोहर लाल ने कहा कि योग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मेरे दोनों के बेहद करीब का विषय रहा है.. नरेंद्र मोदी ने भारत के योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है.. बाबा रामदेव ने योग को गुफाओं और पहाड़ों से निकालकर आम जीवन तक पहुंचाने का काम किया है.. हमें योग हर आदमी तक पहुंचाने के लिए उनके प्रयासों को सार्थक करना होगा..

CM ने कहा कि हर जिले में 3 बेस्ट योग सहायकों को इनाम दिया जाएगा.. कम नंबर मिलने वाले योग सहायकों को योग कोच के पास 3 महीने की ट्रेनिंग लेनी होगी ताकि वह अपने प्रदर्शन में सुधार ला सकें.. CM ने कहा कि योग के साथ-साथ सरकार वैलनेस सेंटर पर भी सरकार ध्यान दे रही है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT में रात 10 बजे के बाद डीजे व लाउडस्पीकर बजाने पर रहेगी पाबंदी- SP

Voice of Panipat

PM मोदी उत्तराखंड की टोपी और मणिपुरी स्टोल में नजर आए

Voice of Panipat

HARYANA के 50 हजार पुलिस कर्मचारियों को मिलेगा Mobile भत्ता, वित्त विभाग ने दी मंजूरी

Voice of Panipat