वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के सभी स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं.. ये छुट्टियां 1 जनवरी से 15 जनवरी तक रहेगी, और स्कूल 16 जनवरी को फिर से खुलेंगे.. इस संबंध में स्कूल शिक्षा निदेशालय ने आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं.. प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने पहले ही इस निर्णय की जानकारी दी थी..
*बोर्ड कक्षाओं के लिए विशेष प्रावधान*
इन छुट्टियों के दौरान CBSE, ICSE बोर्ड आदि के नॉर्म्स के अनुसार बोर्ड कक्षाओं 10वीं और 12वीं के लिए निर्धारित शेड्यूल के अनुसार स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल के लिए स्कूल में बुलाया जा सकता है.. ये निर्देश सरकारी और निजी दोनों ही प्रकार के स्कूलों पर लागू होंगे.. इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी और खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी के साथ स्कूल मुखियों और प्रभारियों को भी यह आदेश दिए गए हैं..

*ITI संस्थानों में समय का बदलाव*
प्रदेश सरकार ने दिसंबर और जनवरी में पड़ने वाली घनी धुंध और ठंड को देखते हुए सभी सरकारी और प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला) के समय में बदलाव किया है… 1 जनवरी से 31 जनवरी तक इन संस्थानों का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। यह समय बिना इंटरवल के तय किया गया है..
TEAM VOICE OF PANIPAT