वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- हरियाणा के जींद जिले में एक ऐसा गांव है, जहां आज तक किसी को कोरोना संक्रमण नहीं हुआ है। हम बात कर रहे हैं जींद के गांव जीवनपुर की जहां की आबादी मात्र 1100 है। कोरोना को लेकर इस गांव ने एक बड़ा काम कर दिखाया है। गांव के 45 वर्ष से अधिक उम्र के शत प्रतिशत लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है वहीं, दूसरी डोज भी सिर्फ 25 प्रतिशत को लगनी बाकी है. पूरे गांव में आज तक कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं हुआ और न ही गांव में कोई मौत हुई। इस गांव के ज्यादातर लोग शिक्षित हैं।
जींद शहर से 15 किलोमीटर दूर अलेवा खंड में एक छोटा सा गांव जीवनपुर है। गांव छोटा जरूर है लेकिन शिक्षित है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया की जीवनपुर ने अन्य गांवों के लिए एक मिशाल पेश की है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कोवीड वैक्सीन पूर्णतया सुरक्षित है। विभाग ने कार्यकर्ताओं और गांव को सम्मानित करने के लिए सिफारिश की है. गांव के सरपंच का कहना है कि जब यह महामारी आई तो गांव वाले इससे काफी डरे हुए थे। गांव में खौफ का माहौल बना हुआ था. हमने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिल कर गांव वालों को समझाया कि कोरोना से लड़ने की जरूरत है. कोरोना से डरना नहीं है।
TEAM VOICE OF PANIPAT