15.3 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsIndia NewsLatest News

आज तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं, जानिए कहां-कहां हुआ 100 के पार पेट्रोल

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- घरेलू बाजार में आज पेट्रोल डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. कल मुंबई और हैदराबाद के बाद बेंगलुरु तीसरा महानगर था, जहां पेट्रोल का दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया. बीते दिन पेट्रोल के दाम 27 पैसे प्रति लीटर और डीजल के 28 पैसे प्रति लीटर और बढ़ाए गए थे. पिछले करीब सात हफ्तों में तेल कीमतों में यह 26वीं बढ़ोतरी है.

राजधानी दिल्ली में आज भी पेट्रोल अपने उच्चस्तर 96.93 रुपये प्रति लीटर पर है. वहीं डीजल 87.69 रुपये प्रति लीटर पर है. आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख) में पेट्रोल का खुदरा दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है. कर्नाटक के कई जिलों में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर को छू गया था. राज्य की राजधानी बेंगुलरु में पेट्रोल शुक्रवार को 100 रुपये के आंकड़े को पार कर गया. मुंबई में 29 मई को पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार हुआ था. जहां लेह में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर चुका था, वहीं श्रीनगर में शुक्रवार को यह इस आंकड़े के पार निकल गया.

  1. मुंबई में पेट्रोल 103.08 रुपये और डीजल 95.14 रुपये प्रति लीटर
  2. कोलकाता में पेट्रोल 96.84 रुपये और डीजल 90.54 रुपये प्रति लीटर
  3. चेन्नई में पेट्रोल 98.14 रुपये और डीजल 92.31 रुपये प्रति लीटर
  4. भोपाल में पेट्रोल 105.13 रुपये और डीजल 96.35 रुपये प्रति लीटर
  5. हैदराबाद में पेट्रोल 100.74 रुपये और डीजल 95.59 रुपये प्रति लीटर
  6. बेंगलुरु में पेट्रोल 100.17 रुपये और डीजल 92.97 रुपये प्रति लीटर
  7. जयपुर में पेट्रोल 103.57 रुपये और डीजल 96.69 रुपये प्रति लीटर
  8. पटना में पेट्रोल 99 रुपये और डीजल 93.01 रुपये प्रति लीटर
  9. लखनऊ में पेट्रोल 94.14 और डीजल 88.10 रुपये प्रति लीटर
  10. गुरुग्राम में पेट्रोल 94.69 रुपये और डीजल 88.29 रुपये प्रति लीटर
  11. चंडीगढ़ में पेट्रोल 93.22 रुपये और डीजल 87.34 रुपये प्रति लीटर
  12. नोएडा में पेट्रोल 94.25 रुपये और डीजल 88.18 रुपये प्रति लीटर

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अब खैर नही ! सख्ती हुई शुरू, अब सीधे FIR करने के निर्देश, जरूर पढ़ ले ये पूरी खबर 

Voice of Panipat

Haryana: ये अफसर जाएंगे जेल ? CM ने दी चेतावनी, पढ़िए कौन है ये अफसर

Voice of Panipat

HARYANA:- प्रेमी के साथ लिव- इन- रिलेशनशिप में रहती थी प्रेमिका, प्रेमी को छोड़ हुई लापता  

Voice of Panipat