वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- 18 वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए है.. भाजपा को 240 सीटें मिली.. जो बहुमत के आंकड़े से 32 सीट कम है.. हालांकि NDA ने 292 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर दिया है.. NDA आज सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है.. इससे पहले अलायंस के घटक दलों की बैठक बुलाई गई है.. दिल्ली के 7 लोक कल्याण मार्ग में प्रधानमंत्री के आवास पर शाम 4 बजे यह बैठक होगी.. इसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार और टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू मौजूद रहेंगे.. पीएम ने कल दोनों को फोन कर बैठक में शामिल होने को कहा था..
चद्रंबाबू की TDP 15 सीटों के साथ दूसरी और नीतीश की JDU 12 सीटों के साथ NDA में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है.. दोनों ही पार्टियां इस वक्त भाजपा के लिए जरूरी हैं.. इनके बिना भाजपा का सरकार बनाना मुश्किल है..
बिहार के सीएम नीतीश कुमार सुबह 11 बजे पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए है.. नीतीश जिस फ्लाइट से दिल्ली जा रहे है.. उसमें RJD नेता तेजस्वी यादव भी सवार हैं.. तेजस्वी INDIA ब्लॉक की बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे हैं.. यह बैठक शाम 6 बजे होगी..फ्लाइट में नीतीश और तेजस्वी का आमना-सामना हुआ.. नीतीश के अलावा NDA की बैठक में लोजपा (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान और हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी भी शामिल होंगे.. चंद्रबाबू नायडू थोड़ी देर में दिल्ली के लिए निकलेंगे। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी…
TEAM VOICE OF PANIPAT