October 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsPanipatPANIPAT NEWS

शहर में लगेगीं नई स्ट्रीट लाइटें, इस दीपावली जगमग होगा शहर

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह)- दीपावली से पहले शहर जगमग करने लिए नगर निगम ने चौक-चोराहो व सड़को व 7500 नई एलईडी स्ट्रीट लाइट लगवा दी हैं। अब नगर निगम के गाेदाम में मात्र 2500 ही स्ट्रीट लाइट बची हैं। इनको भी दीवाली तक लगवाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।

नगर निगम शहरी क्षेत्र एक्सईएन नवीन कुमार व ग्रामीण क्षेत्र एक्सईएन प्रदीप कल्याण ने बताया कि सभी जेई व कर्मचारी को नई लाइटें लगाने में ही लगाया गया है। इसके अलावा ठेकेदार के कर्मचारी भी लाइटो को ही लगाने में लगे हैं। जैसे भी हो सके, सभी बिजली कनेक्शन भी दे रहे हैं। इनके अलावा शहर में करीब 13000 पुरानी स्ट्रीट लाइट लगी है। इनमें से आधी लाइट खराब ही पड़ी हैं। इन्हें ठीक करने के लिए भी टीमें काम कर रही हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA:- अब Train में महिला कोच में सफर करने वाले पुरुषों की खैर नहीं, होगी कड़ी कार्रवाई 

Voice of Panipat

HARYANA CMO में हुई नई एंट्री, मुख्यमंत्री के चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी लगाए गए IAS आरके खुल्लर

Voice of Panipat

Haryana:- गैस ऑन करके युवक बाथरूम गया था युवक मकान में लगी भयंकर आग

Voice of Panipat