April 18, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

Haryana में बिछेगी नई रेलवे लाइन, जमीनों के रेट छुएंगे आसमान

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा वासियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है.. प्रदेश में नई रेलवे लाइन बिछने जा रही हैं.. इससे लोगों को यात्रा करने में आसानी होगी.. रेलवे लाइन बिछने से जमीनों के रेट महंगे हो जाएंगे.. इस परियोजना से IMT मानेसर और इसके आस-पास के क्षेत्रों में बदलाव किया जा सकता है..

 बताया जा रहा है कि यह रेल कॉरिडोर 126 K.M लंबा होगा.. यह कॉरिडोर पलवल को मानेसर और सोनीपत से जोड़ेगा.. इस परियोजना का कुल बजट लगभग 5700 करोड़ रुपये है.. कॉरिडोर के विभिन्न हिस्सों में कई रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे, जैसे कि सोनीपत, तुर्कपुर, खरखौदा, जसौर खेड़ी, मांडौठी, बादली, देवरखाना, बाढ़सा, न्यू पातली, पचगांव, IMT मानेसर, चंदला डूंगरवास, धुलावट, सोहना, सिलानी और न्यू पलवल। इस परियोजना से यात्रियों को सफर में कम लगेगा, जबकि कई क्षेत्रों का भी विकास होगा.. वहीं इससे पलवल, गुरुग्राम, नूंह, झज्जर और सोनीपत जिलों को फायदा होगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

लूट का आरोपी गिरफ्तार, लूट की बुलेट बाईक सहित तीन अन्य बाईक बरामद

Voice of Panipat

कोरोना वायरस को रैपिड रिस्पांस टीम के साथ कैसे हराएगा गुरुग्राम,जानिए

Voice of Panipat

पूर्व मेयर भूपेंद्र सिंह आए मीडिया के सामने, अब भी मीडिया को नहीं सौंपी ऑडियो और वीडियो

Voice of Panipat