30.2 C
Panipat
June 24, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsSports

नेपाल को लगा पहला झटका, कुशल भुर्तेल हुए आउट, शार्दुल ठाकुर को मिली पहली सफलता

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- एशिया कप के पांचवें मैच में टीम इंडिया की भिड़ंत नेपाल के साथ हो रही है.. टूर्नामेंट के सुपर-4 राउंड में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.. वहीं, नेपाल को भी सुपर-4 का टिकट तभी मिलेगा, जब वह रोहित एंड कंपनी से पार पा सकेगी.. भारतीय टीम का पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा था.. पहले मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था.. ईशान किशन और हार्दिक पांड्या को छोड़कर अन्य बैटर्स ने काफी निराश किया था.. रोहित शर्मा और विराट कोहली और शुभमन गिल सस्ते में पवेलियन लौटे थे.. नेपाल के खिलाफ भारतीय टीम अपने प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना मैदान पर उतरेगी.. बुमराह निजी कारणों के चलते मुंबई लौट गए हैं..

भारत-पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को इसी मैदान पर खेला गया मैच बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा था.. उस मैच में भारत और पाकिस्तान दोनों को एक-एक अंक मिला था। फिलहाल, पल्लेकेले का मौसम साफ है.. कुछ देर पहले तक यहां बदल छाए हुए थे। मैच के समय बारिश की 89 फीसदी संभावना है.. दोनों टीमों का एशिया कप 2023 में यह दूसरा मैच होगा.. भारत और नेपाल दोनों के पहले मुकाबले पाकिस्तान से थे.. भारत का मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। वहीं नेपाल को 238 रन से हार मिली थी.. आगे हम पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन और दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन के बारे में जानेंगे…

भारतीय टीम एशिया कप की सबसे सफल टीम है.. टीम सात बार एशिया कप की चैम्पियन रही है, इनमें 6 बार वनडे और एक बार टी-20 टूर्नामेंट की ट्रॉफी शामिल है.. वहीं नेपाल ने पहली बार क्वालिफाई किया है.. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नेपाल के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे.. वह पारिवारिक कारणों से मुंबई लौट गए हैं.. साल 2023 में वनडे क्रिकेट में भारत के लिए शुभमन गिल टॉप स्कोरर रहे हैं..गिल ने 12 मैचों में 760 रन बनाए.. वहीं, कुलदीप यादव टॉप विकेट टेकर हैं, उन्होंने 11 मैचों में 22 विकेट लिए..

Related posts

Panipat का लाल आतंकी मुठभेड़ में हुआ शहीद, 2 महीने बाद होनी थी शादी

Voice of Panipat

कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों को मिलेगी फ्री बस सेवा, पढिए पूरी खबर

Voice of Panipat

LIC की पॉलिसी हो गई है बंद? दोबारा शुरू करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

Voice of Panipat