15.6 C
Panipat
November 22, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana CrimeHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipat Crime

विदेश भेजने का झांसा दे युवक से 19.25 लाख रूपए की ठगी करने वाले मां- बेटा गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- थाना पुराना औद्यागिक पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर जीतगढ़ निवासी युवक से 19.25 लाख रूपए की ठगी करने वाले गिरोह के दो आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपी मां- बेटा है।थाना पुराना औद्योगिक प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि थाना पुराना औद्योगिक में जीतगढ़ निवासी मुकेश पुत्र प्रेम कुमार ने शिकायत देकर बताया था कि उसके ताऊ के लड़के अमराज के माध्यम से वह आजाद नगर निवासी सौरव, गौरव पुत्र सुरेश व उनकी माता सुनीता से मिला था। उसको तीनों ने बताया कि वह लोगों को विदेश भेजने का काम करते है। वह और उसका साला विक्रम निवासी पिल्लू खेड़ा जीन्द भी विदेश जाना चाहते थे। 8 दिसम्बर 2022 को अमराज के घर पर एक प्रोग्राम था। जहा पर सौरव, कृष्ण व साहिब जलानी भी आए हुए थे। सौरव ने अमराज के माध्यम से आश्वासन दिया की वह उसको व उसके साले को जर्मनी भेज देगें। सौरव ने विदेश भेजने का काम शुरू करने की बात कहकर 19 दिसम्बर को घर पर 2 लाख रूपए मंगवाए। ताऊ लड़का अमराज सौरव के घर जाकर उसकी मां सुदेश को पैसे देकर आया। 7 जनवरी को कृष्ण ने 25 हजार रूपए गूगल पे के माध्यम से ट्रांसफर करवा लिए। सौरव व कृष्ण के कहने पर कृष्ण का भाई 17 जनवरी को घर आकर उनसे 4 लाख रूपए कैश ले गया। आरोपी सौरव, कृष्ण व साहिब जलानी ने टिकट बुक करवाने के नाम पर 10 लाख रूपए की राशि उनसे डालर में तबदील करवाकर 22 व 23 जनवरी को नोएडा होटल में बुलाकर ले लिए। होटल से एक सप्ताह बाद उन्हे यह कहते हुए घर भेज दिया की अभी और समय लगेगा।

आरोपियों ने 15 फरवरी को युक्रेन यूनिवर्सिटी का लेटर भेजकर वीएफएस अप्वाइंटमेंट के लिए उन दोनों को 22 फरवरी को दिल्ली बुलाया। 11 अप्रैल को दोबारा से वीएफएस के लिए दिल्ली बुलाया। अमराज के साथ उसने दिल्ली पहुचंकर फोन पर साहिब जलानी से बात की। साहिब जलानी ने फोन पर बात करते हुए कहा उसके कागजात पूरे नही है वह फर्जी मार्कशीट बनवाकर भेज रहा हैं। 23 अप्रैल को अजरबैजान का वीजा देकर आरोपी सौरभ कहने लगा बाद में उसे जर्मनी भेज देगा। जर्मनी की टिकट व वीजा के लिए आरोपी सौरव ने घर पर 3 लाख रूपए देकर आने के लिए कहा। अमराज ने 30 अप्रैल को उनके घर पर जाकर 3 लाख रूपए दे दिए। आरोपियों ने इसके बाद उनके फोन उठाने बंद कर दिए। 10 मई को वह पैसे लेने के लिए घर गए तो आरोपियों ने पैसे देने से मना कर दिया और जान से मरवाने की धमकी दी। आरोपियों ने इस प्रकार विदेश भेजने झांसा देकर उनसे धोखाधड़ी कर 19 लाख 25 हजार रूपए की ठगी कर ली। शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ थाना पुराना औद्योगिक में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी।

इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि थाना पुराना औद्योगिक पुलिस ने रविवार को आरोपी गौरव व उसकी मां सुनीता को सोनीपत के भीगान टोल प्लाजा के पास से काबू किया। प्रारंम्भिक पूछताछ में आरोपियों मामले में नामजद अपने अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर ठगी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस ने गहनता से पूछताछ करने व ठगी गई नकदी बरामद करने व वारदात में शामिल फरार आरोपियों के ठीकानों का पता लगा काबू करने के लिए दोनों आरोपियों को सोमवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT के SP ने अलग-अलग मामलों में 4 पुलिसकर्मियों को किया बर्खास्त

Voice of Panipat

PANIPAT:- ठगों ने बातों में उलझाकर महिला की उतरवाई कानों की बाली, बदले में थमा गए पॉलीथिन, FIR दर्ज

Voice of Panipat

जिला पुलिस मे तैनात महिला सब-इंस्पेक्टर प्रवीन पदोन्नत होकर बनी इंस्पेक्टर

Voice of Panipat