December 16, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

75 लाख गैस कनेक्शन मुफ्त देगी मोदी सरकार, जानिए किसे मिलेगा फायदा

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- केंद्र सरकार की ओर से बुधवार को तेल विपणन कंपनियों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख एलपीजी कनेक्शन देने के लिए 1650 करोड़ रुपये मंजूर किए गए.. इस पैसे का उपयोग उज्ज्वला योजना के तहत नए कनेक्शन देने के लिए किया जाएगा.. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया कि केंद्रीय ब्रॉडकास्ट मिनिस्टर अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों से बाताचीत करते हुए कहा कि PM नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख अतिरिक्त एलपीजी के कनेक्शन देने के फैसले को मंजूरी दी है..

PM उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख अतिरिक्त कनेक्श बांटे जाने के बाद देश में PM उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी..PM उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों को सरकार की ओर से रियायती दरों पर एलपीजी सिलेंडर दिए जाते हैं..दिल्ली में उज्ज्वला योजना के तहत घरेलू एलपीजी सिलेंडर 703 रुपये का मिल रहा है.. PM उज्ज्वला योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मई 2016 में लॉन्च किया गया था.. इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को सरकार एलपीजी कनेक्शन देती है..

*प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की पात्रता*

घर में कोई और एलपीजी कनेक्शन नहीं होना नहीं चाहिए..

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थी भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं..

आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए..

इस योजना के लिए आवेदन केवल महिला ही कर सकती है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

स्पा सेंटर पर फिर रेड, 3 लड़कियों और एक लड़के को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा

Voice of Panipat

36 इंच का दूल्हा, 34 इंच की दुल्हन की शादी, बिन बुलाए पहुंच गए हजारों मेहमान

Voice of Panipat

पंजाब में AAP नेता की गोली मारकर ह*त्या

Voice of Panipat