August 31, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana NewsLatest NewsPanipat Crime

लापता बच्ची का पानी के हौद में मिला श*व, जांच मे जुटी पुलिस

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत में लापता 6 साल की बच्ची का शव घर से महज 100 मीटर दूर 5 फीट गहरे पानी के हौद में मिला। बच्ची का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है उसके साथ दरिंदगी की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में जोहरी लाल ने बताया था कि वह वार्ड 26 पानीपत का रहने वाला है। 17 मार्च की शाम करीब 8 बजे उसके घर के बाहर से बैंड-बाजों के साथ होली खेलते हुए लोग पीर पर चद्दर पोशी के लिए जा रहे थे। उसकी 6 वर्षीय पोती भी उन ग्रुप में शामिल बच्चों के साथ-साथ चली गई थी।

वहां से वह लौट आई थी, इसके बाद घर के पास ही वह होली का उत्सव देखने चली गई थी। रात करीब साढ़े 8 बजे के बाद कुछ देर तक उसका इंतजार करने के बाद वह उसे होली मिलन समारोह में देखने के लिए गए। बच्ची वहां नहीं मिली। परिजनों ने बेटी की कई जगहों पर तलाश की, लेकिन उसका कही कोई भेद नहीं लगा। इस बीच काबड़ी रोड पर एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया तो बच्ची सड़क के दूसरी ओर खड़ी दिखाई दे रही थी। वह अकेली थी और लगातार रो रही थी। कुछ दूर आगे कई लोगों से उसके बारे में पूछा गया। जिस दौरान एक-दो लोगों ने उसे रोते हुए वहां से जाते हुए देखे जाने की बात कही। इसके बाद से परिजन उसे लगातार तलाश रहे थे। इस बीच 18 मार्च की दोपहर बच्ची का शव घर से 100 मीटर दूर पानी के हौंद में मिला. हैरानी की बात यह है कि जिस पानी के हौद में बच्ची का शव मिला है उस हौद को परिजन रात भर से बार-बार आकर देख रहे थे कि कहीं इसमें तो नहीं गिर गई हो। इस दौरान उन्हें वह वहां नहीं मिली, लेकिन अब उसी हौद में उसका शव मिला है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

PANIPAT:- अवैध निर्माण को लेकर प्रशासन सख्त,अवैध माफिया पर भी कसेगा शिकंजा -DC विरेन्द्र कुमार दहिया

Voice of Panipat

Credit Card से कैसे होती है मोटी कमाई जानिए

Voice of Panipat

महिलाओं का सम्मान करना हम सबका नैतिक कर्तव्य -DC

Voice of Panipat