August 28, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

मंत्री अनिल विज एक्शन में, परिवहन विभाग से सारे पुलिसवालों की छुट्टी

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के परिवहन विभाग से अब पुलिसवालों की छुट्टी कर दी गई है.. इसे लेकर ट्रांसपोर्ट कमिश्नर सीजी रजनी कंथन की तरफ से आदेश जारी किया गया है.. नोटिस में कहा गया है कि कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) समेत जितने भी पुलिस कर्मचारी डेपुटेशन पर रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ( RTA) और डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिस (DTO) समेत अलग-अलग ऑफिस में काम कर रहे हैं.. उन्हें अब अपने मूल कैडर में जाकर ड्यूटी करनी पड़ेगी… परिवहन मंत्री अनिल विज के आदेश के बाद विभाग से पुलिस ऑफिसर को हटाया जा रहा हैं… इससे पहले भी परिवहन विभाग से  IPS अफसर और इंस्पेक्टरों को हटाया गया था..

मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक अनिल विज ने कहा था कि सिविल और पुलिस अधिकारियों की ट्रेनिंग अलग-अलग होती है.. ऐसे में पुलिस और सिविल को अपने विभाग में ड्यूटी करनी चाहिए.. विज ने कहा था कि, लेकिन कुछ लोग हेराफेरी करके सिविल पदों पर बैठ जाते हैं, वह सिस्टम को समझ नहीं पाते हैं.. जिसके बाद अनिल विज ने लेटर लिखकर कहा है कि यह ठीक नहीं है, जिसके बाद पुलिस कर्मचारियों को हटाया जा रहा है.. अब  परिवहन विभाग के प्रधान सचिव आईपीएस नवदीप सिंह विर्क को हटाकर खेल विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.. उनकी जगह सीनियर आईएएस अफसर अशोक खेमका को एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के पद पर काम दिया गया है..

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के समय RTA के पदों पर तैनात  HCS अफसरों को भ्रष्टाचार के मामले में अरेस्ट किया गया था.. जिसके बाद गैर  HCS अफसरों को विभाग में तैनात किया गया था.. उस समय परिवहन विभाग की जिम्मेदारी IPS अफसर शत्रुजीत कपूर संभाल रहे थे.. उस दौरान  RTA के पदों पर HCS के अलावा HPS और दूसरे वर्ग की ऑफिसर की तैनाती की योजना बनाई गई थी.. मोटर व्हीकल अफसर (MVO) की पोस्ट पर पुलिस इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर को तैनात किया गया..जिसके बाद से ही  RTA में पुलिस कर्मचारियों की एंट्री शुरू हो गई..अब अनिल विज ने इन नियमों में बदलाव की प्रक्रिया शुरु कर दी है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA में इस दिन होगी तेज बरसात, तापमान में आएगी गिरावट

Voice of Panipat

PANIPAT: दोस्तो मे रौब दिखाने के लिए रखता था पिस्तौल, अवैध देसी पिस्तौल व 3 जिंदा रौंद सहित आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

हरियाणा पुलिस भर्ती में अब मिलेगी 3 साल की छूट

Voice of Panipat