October 27, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

भारत में लॉन्च हुई Mercedes-Benz EQS इलेक्ट्रिक कार, जानिए कीमत

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- Mercedes- Benz EQS इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी गई है.. यह गाड़ी 580  4 मैटिक वेरियट में पेश की गई है.. इस इलेक्ट्रिक कार की शुरूआत कीमत 1.41 करोड़ रुपए रखी गई है.. Mercedes-Benz EQS ईवी का मुकाबला BMW iX और Audi Q8 e-tron से होगा.. इस इलेक्ट्रिक कार में 122KWh की बैटरी दी गई है.. जो डुअल इलेक्ट्रिक मोटर सेटप को पावर देती है.. यह इलेक्ट्रिक एसयूवी संयुक्त रूप से 544hp  की पावर और 858 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है.. ये एसयुवी महज 4.7 सेकेंड में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है..

Mercedes-Benz EQS ईवी केवल एक वेरिएंट 580 4Matic में उपलब्ध है। इसमें हाइपर स्क्रीन सेटअप जैसे विशेष फीचर्स शामिल हैं। इस सेटअप में एक 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक 17.7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक 12.3 इंच का फ्रंट पैसेंजर स्क्रीन शामिल हैं। ये सभी स्क्रीन आपस में जुड़े हुए हैं, जो एक शानदार और समेकित डिजिटल अनुभव प्रदान करते हैं। इसके अलावा इसमें 21-इंच AMG अलॉय व्हील, सॉफ्ट-क्लोज डोर, पडल लैंप, इल्यूमिनेटेड रनिंग बोर्ड, 15-स्पीकर बर्मेस्टर साउंड सिस्टम, फाइव-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल 11.6-इंच रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन ADAS लेवल 2 और 9 एयरबैग जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

प्राण प्रतिष्ठा के दौरान इस मंत्र का करें जाप, होगे भगवान राम प्रसन्न

Voice of Panipat

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए नई गाइडलाइंस की जारी, पढिए किसे दी गई छूट

Voice of Panipat

PANIPAT: सब्जी मंडी में रेहड़ी वालो से रंगदारी वसूली करने वाले गिरोह के चार सदस्य काबू

Voice of Panipat