वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा सरकार थैलीसीमिया- हिमोफिलिया के मरीजों को दिव्यांग पेंशन योजना में शामिल करेगी.. आज होने वाली कैबिनेट मीटिंग में सरकार इस प्रस्ताव को लेकर आएगी.. इसके साथ ही 14 प्रकार की सामाजिक पेंशन बढ़ोतरी का प्रस्ताव भी कैबिनेट में रखा जाएगा। हालांकि पेंशन बढ़ोतरी की घोषणा सरकार पहले कर चुकी है। अब इसे कैबिनेट से मंजूरी दी जाएगी। बढ़ी हुई पेंशन जनवरी से ही मिलेगी। मुख्यमंत्री पहले सामाजिक पेंशन 3 हजार रुपए करने की घोषणा कर चुके हैं.. इसके अलावा मनोहर कैबिनेट विधानसभा के बजट सत्र की तारीख पर मुहर लगा सकती है। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश सरकार फरवरी में ही बजट पेश कर सकती है । कैबिनेट में सत्र की तारीख तय हो सकती है..

हरियाणा सरकार इसके अलावा कैबिनेट में कबूतरबाजों पर शिकंजा कसने के लिए कानून बनाने को ऑर्डिनेंस लाया जा सकता है.. पिछली कैबिनेट से पहले भी गृह विभागी की ओर से इसका प्रसताव दिया था लेकिन वह कैबिनेट में नहीं लाया गया था.. प्रस्ताव के अनुसार यह कानून बनने के बाद लोगों को विदेश भेजने वाली एजेंटों का रजिस्ट्रेशन कराना होगा.. इसके अलावा शव के सम्मान से संबंधित ऑर्डिनेंस भी लाया जा सकता है..
TEAM VOICE OF PANIPAT