वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हिमाचल प्रदेश के लाहौल- स्पीति जिले के कोकसर में शाम टूरिस्ट से भरा एक टैम्पो ट्रेवलर पलट गया… इसमें हरियाणा की एक महिला समेत 2 लोगों की मौत हो गई… हादसे में 2 साल के मासूम समेत 22 टूरिस्ट घायल हुए हैं… सभी घायलों को उपचार के लिए मनाली अस्पताल में भर्ती कराया गया है..

वहीं जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि टैम्पो ट्रेवलर में हरियाणा के फरीदाबाद, दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल और गुजरात के 24 टूरिस्ट सवार थे.. हरियाणा के सोनीपत नंबर (HR69F-3333) का एक टैम्पो ट्रेवलर सड़क से करीब 200 फीट नीचे गिरकर पलट गया.. यह हादसा कोकसर-रोहतांग सड़क पर ग्राम्फू के समीप सोमवार शाम करीब 6 बजे पेश आया.. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए मनाली सिविल अस्पताल शिफ्ट किया। गंभीर रूप से घायल 9 लोगों को मिशन अस्पताल मनाली रेफर किया गया.. घायलों में लगभग 5 से 6 साल के 2 जुड़वां लड़कियां भी शामिल हैं.. दोनों को हेड-इंजरी है..

TEAM VOICE OF PANIPAT