27 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana NewsPANIPAT NEWS

BREAKING: पहलवान निशा हत्याकांड का मुख्य आरोपी कोच और उसका साथी गिरफ्तार

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- सोनीपत में रेसलर निशा व उसके भाई की हत्या के आरोपी कोच पवन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पवन को दिल्ली के द्वारका इलाके से हिरासत में में लिया गया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पवन के साथ दूसरे आरोपी सचिन को भी गिरफ्तार किया है। पवन हत्या को अंजाम देने के बाद सचिन की बाइक से फरार हुआ था। पवन के पास से लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद हुई है।

हरियाणा के सोनीपत के हलालपुर में कुश्ती एकेडमी में महिला पहलवान निशा और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इतना ही हमले में पहलवान की मां भी गंभीर रूप से घायल हो गई. हत्या का आरोप कोच पवन और उसके साथियों पर लगा है। हत्या की वजह महिला पहलवान के साथ छेड़खानी का विरोध करना बताया गया है। पवन पिछले चार साल से कुश्ती सिखा रहा था। परिजनों का आरोप है कि कोच निशा पर बुरी नजर रखता था। जब निशा ने इसका विरोध किया तो पहलवान ने उसकी और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी।

निशा के पिता दयानंद ने आरोप लगाया था कि पवन ने उनकी बेटी का ब्रेनवॉश कर दिया था, वह पैसे मांगता रहता था. उन्होंने उसे करीब 3.5 लाख रुपए भी दिए थे। दयानंद ने कहा था, निशा युवा रेसलर थी। वह रेसलिंग की दुनिया में अपना नाम कमाना चाहती थी। कोच अक्सर उसे और परिवार से कहता था कि वह इसे बड़ा बनाएगा। दयानंद ने बताया कि उनकी बेटी ने यूनिवर्सिटी स्तर पर एक एक मेडल जीता था, और इसकी पुरस्कार राशि भी कोच के दे दी थी।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

पानीपत पुलिस हुई सख्त, बिना मास्क के घूम रहे 116 के काटे चालान

Voice of Panipat

हरियाणा में 20 और 21 अप्रैल को 11 ट्रेने रहेंगी रद्द, जानिए वजह

Voice of Panipat

बीमां की राशि हड़पने के लिए दोस्तों ने कार चोरी का करवाया झूठा केस दर्ज

Voice of Panipat