23.5 C
Panipat
October 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeLatest NewsPanipat Crime

प्रेमी जोड़े ने पहले खाया जहरीला पदार्थ, फिर बस मे हुए सवार और फिर..

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- एक प्रेमी जोड़े ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी….हरियाणा की धर्मनगरी कुरुक्षेत्र का ये मामला है…जहा पर एक प्रेमी जोड़े ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी..दोनों करनाल में लिव इन में रहे थे और बाद मे परिजने के मान मनोबल के बाद अपने-अपने घर रहने लगे थे..थाना सदर पुलिस ने दोेनों के शवों को शवगृह में रखवा दिया है..

मिली जानकारी के अनुसार करनाल के बूढ़ा खेड़ा गांव निवासी महिला करनाल मे ब्यूटी पार्लर चलाती थी और बड़ा गांव के कर्मबीर की करनाल में बार्बर की दुकान थी…दोनों करनाल में एक जगह लिव इन रिलेशनशिप में कुछ दिन रहे थे.. बताया जा रहा है कि दोनों सोमवार देर शाम को करनाल से जहरीला पदार्थ निगलकर बस में सवार हो गए। पिपली बस स्टाप पर आते ही महिला की तबीयत बिगड़ गई। व्यक्ति ने उसको बस से उतारकर पिपली पीएचसी में ले गया। यहां पर उसकी भी तबीयत बिगड़ गई। सीएचसी के डाक्टरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

थाना सदर पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस दोनों को लेकर एलएनजेपी सिविल अस्पताल लेकर पहुंची। यहां महिला को मृत घोषित कर दिया और व्यक्ति को गंभीर हालात के चलते पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर कर दिया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि महेंद्रो का करनाल में ब्यूटी पार्लर था और वहीं आसपास बड़ा गांव निवासी कर्मबीर की बार्बर की दुकान थी। दोनों का यहीं पर प्यार परवान चढ़ गया। दीपावली से पहले महिला घर से चली गई थी। परिजनो ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने उसको बरामद कर लिया। उसके मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराए गए। उसने कर्मबीर के साथ रहने की बात कही। दोनों कुछ दिन एक साथ भी रहे। बाद में दोनों अपने-अपने घर रहने लगे। बताया जा रहा है कि दोनों अब मिल नहीं पा रहे थे। दोनों ने सोमवार देर शाम को मौका पाकर जहरीला पदार्थ निगल लिया और बस में सवार हो गए।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

सुप्रीम कोर्ट ने गठित की पांच सदस्यीय कमेटी, जस्टिस इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता में होगी जांच

Voice of Panipat

PANIPAT मे आंधी-बारिश की वजह से गिरी दि*वार, पिता और 2 बच्चे द* बे, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

स्कार्पियो में आपत्तिजनक स्थिति में था प्रेमी जोड़ा, पुलिसकर्मी ने टोका तो चढ़ा दी गाड़ी, पढि़ए कहा का है मामला

Voice of Panipat