वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- यूपी में कल विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर प्रदेशभर में शराब की ब्रिकी पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी. राज्य के आबकारी विभाग के मुताबिक, प्रदेशभर में शराब के ठेके बंद रहेंगे. आबकारी विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, 10 मार्च को मतगणना के मद्देनजर राज्य में कल पूरे दिन शराब की बिक्री और संचालन प्रतिबंधित है. उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी.
एडिशनल मुख्य निर्वाचन अधिकारी लखनऊ बीडी राम तिवारी ने बताया कि, 10 मार्च मतगणना के संबंध में सभी मतगणना केंद्रों में जो स्ट्रॉन्ग रूम हैं वहां थ्री लेयर CAPF सिक्योरिटी है। पहले पोस्टल बैलेट की मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी। EVM से प्राप्त मतों की गणना 8:30 बजे से शुरू होगी. अतिरिक्त मुख्य चुनाव आयोग अधिकारी बीडी राम तिवारी ने कहा कि, पोस्टल बैलेट की गिनती समाप्त होने के बाद EVM के अंतिम राउंड में मतों की गिनती की जाएगी और विजयी उम्मीदवार की घोषणा होगी.
TEAM VOICE OF PANIPAT