April 19, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryana NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

पानीपत में योगा टीचर के घर हो गई लाखों की चोरी

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत में एक योगा टीचर के घर लाखों की चोरी हो गई…पूरा परिवार बाहर घूमने के लिए गए थे .. शाम को घर लौटे और देखा पुरा घर बिखरा हुआ था.. पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी.. पुलिस नें शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया…

पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित नें बताया कि वह शिव नगर का रहने वाला है.. वह एक निजी स्कूल में योगा टीचर है.. वह अपने परिवार सहित अपने मकान में ताला लगा कर घूमने के लिए गया हुआ था.. शाम को वह वापस लौटा, तो उसने देखा कि उसके मकान का ताला टूटा हुआ है.. इसके बाद वह घर के भीतर घुसा, तो सामान बिखरा हुआ मिला.. उसकी नजर अलमारी की और पड़ी… उसने देखा अलमारी में पड़े 1 लाख रुपए कैश, 2 जोड़ी कानों के झुमके, एक सोने की अंगूठी, नाक का मोती व 4 जोड़ी पायजेब चोरो ने चुरा ली.. पीड़ित नें मौके पर गली में लगे सीसीटीवी कैमरे को खुलवाया.. चोर रात को घर में घुसे थे.. करीब 4 बजे घर से बाहर आए.. इस बीच उनका एक साथी घर के बाहर पहरा भी देता दिखाई दिया.. लेकिन कोहरा अधिक होने की वजह सीसीटीवी साफ नहीं है.. जिससे की आरोपियों की पहचान हो सकी.. पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी.. पुलिस नें मामले की  शिकायत दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है.. 

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

कंगना को थप्पड़ मारने वाली CISF जवान को 1 लाख का इनाम !, इस बिजनेसमैन ने किया ऐलान

Voice of Panipat

यात्रा नहीं करने पर आपका कन्फर्म टिकट नहीं होगा वेस्ट, रेलवे के इस नियम का उठाएं फायदा

Voice of Panipat

LPG से लेकर क्रेडिट कार्ड तक 1 सिंतबर से होगे 6 बड़े बदलाव, जेब पर पड़ेगा सीधा असर

Voice of Panipat