वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत में एक योगा टीचर के घर लाखों की चोरी हो गई…पूरा परिवार बाहर घूमने के लिए गए थे .. शाम को घर लौटे और देखा पुरा घर बिखरा हुआ था.. पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी.. पुलिस नें शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया…
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित नें बताया कि वह शिव नगर का रहने वाला है.. वह एक निजी स्कूल में योगा टीचर है.. वह अपने परिवार सहित अपने मकान में ताला लगा कर घूमने के लिए गया हुआ था.. शाम को वह वापस लौटा, तो उसने देखा कि उसके मकान का ताला टूटा हुआ है.. इसके बाद वह घर के भीतर घुसा, तो सामान बिखरा हुआ मिला.. उसकी नजर अलमारी की और पड़ी… उसने देखा अलमारी में पड़े 1 लाख रुपए कैश, 2 जोड़ी कानों के झुमके, एक सोने की अंगूठी, नाक का मोती व 4 जोड़ी पायजेब चोरो ने चुरा ली.. पीड़ित नें मौके पर गली में लगे सीसीटीवी कैमरे को खुलवाया.. चोर रात को घर में घुसे थे.. करीब 4 बजे घर से बाहर आए.. इस बीच उनका एक साथी घर के बाहर पहरा भी देता दिखाई दिया.. लेकिन कोहरा अधिक होने की वजह सीसीटीवी साफ नहीं है.. जिससे की आरोपियों की पहचान हो सकी.. पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी.. पुलिस नें मामले की शिकायत दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है..
TEAM VOICE OF PANIPAT