December 5, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsCrimeHaryana CrimeLatest News

युवक की ह*त्या कर स्टेडियम में फेंका, नग्‍न अवस्‍था में श*व देख मचा ह*ड़*कंप

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- कुरुक्षेत्र के खंड बाबैन के गांव गुढा में गिरविन्दर उर्फ सागर नाम के युवक की हत्या कर दी। आरोपितों ने शव को गांव के स्टेडियम में फेंक दिया। युवक शुक्रवार शाम को गांव के ही एक लड़के के साथ घर से गया था। थाना बाबेन पुलिस प्रभारी नायब सिंह सैनी ने मौके पर पहुंचकर शव को शव गृह में भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार गुरविंदर नरवाल उर्फ सागर (22) 12वीं कक्षा की पढ़ाई करने के अपने पिता रमेश कुमार का खेती बाड़ी में हाथ बटवा रहा था। वह इकलौता लड़का था। रमेश कुमार ने बताया कि गुरविंदर शुक्रवार शाम को गांव के ही नीरज के साथ बाहर घूमने गया था। गांव के स्टेडियम में उनके साथ तीन-चार और लड़के उनके साथ देखे गए थे। शुक्रवार देर शाम तक गुरविंदर घर नहीं लौटा तो परिवार के लोगों ने उसको कई जगह तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार सुबह गुरविंदर का शव गांव के स्टेडियम में मिला।ग्रामीणों की सूचना पर थाना बाबेन प्रभारी नायब सिंह मौके पर पहुंचे।

सिर छाती और पेट पर चोट के निशान पुलिस के अनुसार गुरविंदर का शव नग्न अवस्था में मिला है। उसके सिर पर चोट के निशान हैं। प्राथमिक दृष्टता में सामने आया है कि आरोपितों ने उसके सिर में सिर पर ईंट मारकर हत्या की है। उसकी छाती व पीठ पर भी पंच के निशान मिले हैं। शरीर के अगले हिस्से पर कोई भी जगह ऐसी नहीं है जहां चोट के निशान नहीं हैं। पिता रमेश कुमार ने बताया कि गुरविंदर की मां की पिछले वर्ष की मौत हुई थी उसकी बहन विदेश में रहती है वह और गुरविंदर खेती बाड़ी का काम देखते हैं ।

पुलिस को गुढा गांव के स्टेडियम में एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी। शव की शिनाख्त गुरविंदर नरवाल के रूप में की है। उसके साथ में ही शराब और कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतल मिली हैं। प्राथमिक दृष्टटॉन में हत्या का मामला है। पुलिस ने पंचनामा कर शव को शव गृह में भिजवा दिया है। स्वजनों के बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी ।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में कब तक रहेगा लॉकडाउन, गृहमंत्री अनिल विज ने दी जानकारी

Voice of Panipat

HARYANA में 31 दिसंबर तक टली डॉक्टरों की हड़ताल, स्वास्थय मंत्री ने कही ये बात

Voice of Panipat

लव यू पापा, मेरी टेंशन मत लेना, बाय-बाय,पुलिसकर्मी के बेटे के आखरी शब्द

Voice of Panipat