वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- दिल्ली के बाद पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत हासिल हुआ है. इस बड़ी जीत से उत्साहित पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरील ने पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि देश में ईमानदार राजनीति की नई उम्मीदों की ये शानदार जीत आप सभी को मुबारक हो. उन्होंंने कहा कि पंजाब वालों तुस्सी बड़ा कमाल कर दित्ता, ये बड़ा इंकलाब है…
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीएम कैंडिडेट भगवंत मान को बधाई देते हुए कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने यह भी आह्वान किया कि अब समय आ गया है कि देश की सभी महिलाओं को आम आदमी पार्टी को ज्वाइन करना चाहिए| उन्होंने देश के छोटे-बडे़ सभी बिजनेसमैन को भी आम आदमी पार्टी के साथ आने का आग्रह किया. पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू को हराने वाले प्रत्याशियों की होंसला अफजाई करते हुए कहा कि यह एक साधारण आदमी और पार्टी के वालेंटियर्स हैं|
सीएम केजरीवाल ने कहा कि चन्नी को हराने वाले किसी मोबाइल की दुकान में नौकरी करते हैं और उनकी माता जी सफाई कर्मी हैं जबकि सिद्धू और मजीठिया को हराने वाली एक सामान्य महिला हैं| उन्होंने कहा कि अब देश की राजनीति को बदलने का वक्त आ चुका है सभी को मिलकर यह राजनीति बदलनी होगी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे.
TEAM VOICE OF PANIPAT