December 6, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaLatest NewsPanipat

शेयर बाजार में निवेश करने से पहले जरूर रखें इन बातों ध्यान

वायस ऑफ पानीपत (सोनम):- भारतीय शेयर बाजार इन दिनों रोज नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है… बाजार में रैली देखी जा रही है…….. और बीएसई सेंसेक्स 67,000 अंक और निफ्टी 19,800 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है….. बहुत से निवेशक FOMO (Fear of Missing Out) यानी निवेश करने में पीछे रह गए हैं….. ऐसे में निवेशकों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या इन स्तरों पर भी बाजार में निवेश किया जा सकता है….. बाजार में माना जाता है कि जो निवेशक लंबी अवधि में सही रणनीति के साथ अच्छे शेयरों में टिकते हैं वो ही बाजार में पैसा कमाते हैं…… निवेश करने का हमेशा एक अच्छा तरीका है कि आप टुकड़ों में निवेश करें। इसका फायदा ये है कि आपको बाजार में आने वाले उतार-चढ़ाव का पूरा फायदा मिल सकेगा………सभी कीमतों पर निवेश करने का मौका मिलेगा। इसके लिए SIP का तरीका भी अपना सकते हैं या फिर सीधे किसी भी शेयर में निवेश कर सकते हैं…

बाजार की रैली में अक्सर देखा जाता है कि अच्छे शेयरों के साथ कम गुणवत्ता वाले शेयर भी दौड़ने लगते हैं…. इस कारण से शेयर की कीमत अपनी सही वैल्यू से काफी अधिक हो जाती है…… इससे निवेशक को बचना चाहिए, क्योंकि जब भी रैली के दौरान करेक्शन आता है तो इन शेयरों की पिटाई सबसे पहले होती है…. कहीं भी निवेश करने से पहले आपको अपनी रिस्क क्षमता को पहचाना चाहिए। इसका सबसे आसान तरीका है कि आप तय कर लें कि इतने रुपये का अगर आपको नुकसान हो जाता है तो आप पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है……

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में IPS और ACS होम में तकरार

Voice of Panipat

बिजनेस शुरू करना चाहते है तो, आपकी मदद करेगी सरकार की ये स्कीम

Voice of Panipat

PANIPAT:- नशे की लत पूरी करने के लिए छीना था बैग, अब आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat