26.7 C
Panipat
September 13, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

कैथल- कुरुक्षेत्र से पानीपत डिपो पहुंची बीएस-6 की 11 बसें

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत में पर्यावरण प्रदूषण के चलते एनसीआर में बीएस-4 की बसों का संचालन बंद हो गया है.. ऐसे में पानीपत डिपो द्वारा एनसीआर से बाहर कौशल व कुरुक्षेत्र डिपो की बसों के साथ अदला बदली की गई है..शुक्रवार को पानीपत डिपो में बीएस-6 की 11 बसे कैथल व कुरुक्षेत्र डिपो से पहुंची हैं.. उनके बदले पानीपत डिपो से इतनी ही बसें बीएस-4 की दोनों से इतने में भेजी जाएंगी.. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं..

पानीपत डिपो में बेड़ा तो उतना ही रहेगा.. लेकिन सभी बसें बीएस- 6 वाली ही रहेगी.. क्योंकि ग्रैप-3 के समय बीएस-4 बसों को पानीपत से दिल्ली भेजने में दिक्कतें आ रही थी.. लेकिन जैसे ही ग्रैप-4 को लागू किया गया, बीएस-4 वाली बसें स्थानीय स्तर पर भी बंद करने के आदेश जारी हो गए.. इसको देखते हुए हरियाणा राज्य परिवहन विभाग ने एनसीआर के दायरे से बाहर वाले जिलों से बीएस-6 वाली बसें मंगवाई हैं और उनकी जगह बीएस- 4 वाली बसों को भेज रहा है.. इससे प्रदूषण में कमी आने की संभावना है..

*यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए लिया फैसला*

बीते दिनों लागू हुए ग्रैप-4 की वजह से बंद ही हुई रोडवेज की बीएस-4 वाली बसों की वजह से यात्रियों को दिक्कतें होने लगी थी.. उनका संचालन बंद होने से लोकल रुटों पर बसों की सख्या कम हो गई.. यह समस्या ज्यादा लंबी ना हो इसके लिए परिवहन विभाग की ओर से एनसीआर के दायरे से बाहर आने वाले जिलों से यह बसें मंगवाई हैं..

*सिटी बस सर्विस आने के बाद मिलेगी राहत*

इधर इलेक्ट्रिक सिटी बस सर्विस की 45 बसों के आने की उम्मीद भी जागी है.. जैसे ही यह बसें पानीपत में आती है.. तो रोडवेज की बसों का बोझ कम होगा.. बेड़ा बढ़ जाने के बाद यात्रियों को सफर सुगम होगा.. विशेषकर सिटी सर्विस में कोई परेशानी नहीं होगी…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी का एक्सीडेंट, 11 साल की भांजी की मौत और 7 घायल

Voice of Panipat

ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए आज गोबिंद कांडा भरेंगे नामांकन

Voice of Panipat

PANIPAT में 24 घंटे से लापता था बेटा, अब मिला शव

Voice of Panipat