वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा):- झज्जर की बेटी करेगी अखंड भारत संदेश यात्रा का नेतृत्व . यात्रा का नेतृत्व करने वाली मीनाक्षी का संबंध है सैनिक परिवार से. परिवार एवं गांव के सरपंच एवं पंचायत को को बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व.
आगामी अप्रैल में इंडियन मीडिया सेंटर हरियाणा द्वारा आयोजित अखंड भारत संदेश यात्रा की मैनेजमेंट टीम का चयन कर दिया गया है इस बार यात्रा का नेतृत्व झज्जर जिले की बेटी जो कि सैनिक परिवार से संबंधित है वह यात्रा का नेतृत्व करेगी तथा हिसार की बेटी सरीन इस यात्रा की संयोजक की भूमिका निभाएगी उपरोक्त जानकारी प्रदान करते हुए इंडियन मीडिया सेंटर के प्रदेश महासचिव नरेंद्र सिंह ने बताया की यात्रा की तैयारी कर ली गई है जिसमें सर्वप्रथम छात्राओं का चयन करना होता है इस बार यात्रा में हरियाणा के 18 जिलों का प्रतिनिधित्व होगा तथा 4 राज्यों से संबंधित लड़कियां इस यात्रा में भाग ले रही है यात्रा के लिए सभी ग्रुप लीडर तथा उनके असिस्टेंट का चयन कर लिया गया है तथा यात्रा की मैनेजमेंट टीम का सिलेक्शन कर लिया गया था इस बार यात्रा का नेतृत्व मीनाक्षी करेगी तथा यात्रा के संयोजक कुमारी सरीन को बनाया गया यात्रा मीडिया कोऑर्डिनेटर कुमारी अंबिका पुलिस कोऑर्डिनेटर मानसी जींद से तथा एडवांस टीम में पानीपत से कुमारी मेघा तथा कुमारी कोमल को सम्मिलित किया गया है बैकअप टीम में कुमारी अन्नू कादयान तथा साक्षी को शामिल किया गया है
यात्रा में एक मेडिकल टीम को भी सम्मिलित किया गया है जिसका नेतृत्व कुमारी अन्नू तथा गेस्ट कोऑर्डिनेशन का काम भिवानी से डॉ सोनल तथा डॉक्टर काजल को दिया गया है यात्रा के ऑफिस कोआर्डिनेशन का काम कुमारी प्रीति तथा कुमारी तनु को प्रदान किया गया है उल्लेखनीय है कि इंडियन मीडिया सेंटर अभी तक इस तरह की 5 यात्रा का आयोजन सफलतापूर्वक कर चुका है इस यात्रा की खास बात यह रहती है कि इस यात्रा में संपूर्ण प्रबंध बेटियां द्वारा ही किया जाता है इस बार भी मैनेजमेंट टीम में सभी बेटियां सम्मिलित है इस बार भी यात्रा का संचालन मैनेजमेंट की छात्राओं द्वारा द्वारा किया जाएगा इंडियन मीडिया सेंटर की टीम उन सब का सहयोग करेंगे यात्रा में मैनेजमेंट टीम का चयन एक ट्रेनिंग के पश्चात और एक निश्चित फॉर्मेट के हिसाब से किया जाता है जिसमें छात्राओं में उनके लीडरशिप क्वालिटी सामूहिकता निर्णय लेने की क्षमता तथा विपरीत से विपरीत परिस्थिति को कैसे मैनेज किया जाता है यह सब क्वालिटी देखकर मैनेजमेंट इन का चयन किया जाता है इस बार भी इसी पैटर्न को फॉलो करते हुए टीम का चयन किया गया है यात्रा का नेतृत्व करने वाली टीम लीडर कुमारी मीनाक्षी ने सिलेक्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि सिलेक्शन का क्राइटेरिया बहुत ज्यादा टफ था 183 लड़कियों में से उसका चयन हुआ है उसको इस बात का अब तक यकीन ही नहीं हो पा रहा क्योंकि सभी प्रतिभागी एक से बढ़कर एक थी ट्रेनिंग के दौरान बहुत बारीकी से सभी चीजों को इंडियन मीडिया सेंटर के प्रतिनिधि द्वारा देखा गया और उसके बाद ही उसको यह जिम्मेवारी सौंपी गई है
मीडिया को जारी बयान में कुंवारी मीनाक्षी ने कहा कि वह इंडियन मीडिया सेंटर का धन्यवाद करती है की उनके द्वारा इस तरह के इवेंट में उसको देश के लिए काम करने का मौका दिया गया है उसने बताया कि सभी लड़कियों को साथ लेकर अखंड भारत संदेश यात्रा यात्रा का सफल आयोजन करेंगे और उन लोगों को कड़ा संदेश भारत की बेटियां देंगी जो लोग इस देश के टुकड़े करने के मंसूबे रखते हैं उन्होंने ऐसे लोगों को चेतावनी देते हुए कहा की इतिहास इस बात का गवाह है कि जब जब बेटियों ने मोर्चा संभाला है तब तब देश के विरुद्ध षड्यंत्र रचने वाले तथा नापाक इरादे रखने वाले लोगों को मुंह की खानी पड़ी है उन्होंने सभी सामाजिक धार्मिक संस्थाओं से इस यात्रा में सहयोग करने की भी अपील की अखंड भारत की जानकारी देने के लिए जो इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है तो उसके लिए देश हित में सभी धार्मिक सामाजिक राजनैतिक तथा प्रतिष्ठित व्यक्ति इस यात्रा में अपना सहयोग दें
TEAM VOICE OF PANIPAT