October 26, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

जयपुर-हिसार Express Train का बठिंडा तक विस्तार

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- हिसार(Hisar) से रेवाड़ी होकर रोजाना जयपुर (Jaipur) जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन (Express train) का विस्तार कर दिया गया है.. बता दे कि अब ये ट्रेन (Train) बठिंडा तक चलेगी..इससे अलवर, रेवाड़ी(Rewari) से लेकर आसपास के अन्य जिलों के हजारों यात्रियों को पंजाब के बठिंडा तक जाने में सुविधा होगी.. इससे पहले एक्सप्रेस ट्रेन (Express train) की कमी थी, जिसके चलते यात्रियों को पैसेंजर ट्रेनों में ही सफर करना पड़ रहा था.. यह रेल सेवा नए नम्बरों से भी संचालित होगी.. साथ ही इस रेल सेवा के संचालन से जींद-हिसार स्पेशल रेल सेवा के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है..

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 14825, हिसार-जयपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस रेल सेवा 13 सितंबर से परिवर्तित गाड़ी संख्या 14733, बठिंडा-जयपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस रेल सेवा के रूप में बठिंडा से 21.20 बजे प्रस्थान कर हिसार स्टेशन पर 00.35 बजे आगमन व 00.45 बजे प्रस्थान कर 09.15 बजे जयपुर पहुंचेगी.. जयपुर-हिसार एक्सप्रेस के बठिंडा तक विस्तार करने की वजह से जींद-हिसार स्पेशल रेल सेवा के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 04083, जींद-हिसार स्पेशल रेल सेवा 13 सितंबर से जींद से परिवर्तित समय 17.25 बजे रवाना होकर मध्यरात्रि परिवर्तित समय 01.55 बजे हिसार पहुंचेगी..

1. गाड़ी संख्या 19791, जयपुर-हिसार एक्सप्रेस नए गाड़ी संख्या 14734, जयपुर-बठिंडा एक्सप्रेस के रूप में संचालित होगी.. 2. गाड़ी संख्या 14825, हिसार-जयपुर एक्सप्रेस नए गाड़ी संख्या 14733, बठिंडा-हिसार-जयपुर एक्सप्रेस के रूप में संचालित होगी.. 3. गाड़ी संख्या 14826, जयपुर-हिसार एक्सप्रेस नए गाड़ी संख्या 14716, जयपुर-हिसार एक्सप्रेस के रूप में संचालित होगी.. 4. गाड़ी संख्या 19792, हिसार-जयपुर एक्सप्रेस नए गाड़ी संख्या 14715, हिसार-जयपुर एक्सप्रेस के रूप में संचालित होगी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

धनतेरस पर आप सोना-चांदी खरीदने की कर रहे है तैयारी, तो ये खबर आपके लिए

Voice of Panipat

बाजार को जाम-मुक्त करने के लिए पुलिस ने उठाया बड़ा कदम, इन जगहों पर तैनात होंगे होमगार्ड

Voice of Panipat

झाड़ियो में मिले भ्रूण मामले का खुलासा, नाबालिग के साथ दो बच्चो के पिता ने किया था गलत काम

Voice of Panipat