वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- नगराधीश राजेश सोनी ने जिला के सभी बैंकट हॉल के मालिकों से अपील की है कि वे अपने यहां ब्याह, शादियों में बजने वाले डीजे को निर्धारित आवाज में ही चलाने की अनुमति दें।

उन्होंने कहा कि प्राय देखने में आया है बैंकट हाल में ब्याह, शादियों में बजने वाले डीजे तय मानकों से ऊपर बजाए जाते हैं जिससे दूसरे लोगों की निजता में खलल पड़ता है। ध्वनि प्रदूषण भी बढ़ता है। जिससे पर्यावरण को भी खतरा उत्पन्न होता है। उन्होंने कहा कि सभी यह सुनिश्चित करें कि निर्धारित समय के बाद डीजे ना बजाएं।
TEAM VOICE OF PANIPAT