29.1 C
Panipat
July 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat Crime

PANIPAT-एक मैसेज ने युवक की उड़ाई नींद ,जब बैंक का खाता किया चैक…….

वॉयस ऑफ पानीपत(रिद्धी)-जैसे कि आप लोग जानते होंगे की आजकल ऑनलाइन ठगी बढ़ती जा रही है, ऐसे में पानीपत से एक खबर सामने आ रही हे जिसमें साइबर अपराधियों ने एक और व्यक्ति को अपना शिकार बनाया है, इसराना के निवासी के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 57 हजार 50 रुपए निकाल लिए,उसको इस धोखाधड़ी का पता तब चला जब उसके मोबाइल पर बैंक से पैसे निकलने का मैसेज आया। प्रवीण ने बताया जब उसके मोबाइल में 25 जुलाई को एक मैसेज मिला, जिसमें उसके खाते से पैसे निकलने की सूचना थी, हैरान प्रवीण ने तुरंत बैंक जाकर मामले की जानकारी ली, जहां पता चला कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गया हैं।

थाना इसराना पुलिस के अनुसार, क्षेत्र में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ठग अक्सर मोबाइल पर कॉल करके या ऐप अपडेट करने के बहाने लोगों के बैंक खातों से संबंधित जानकारी हासिल कर लेते हैं और फिर उनके पैसे निकाल लेते हैं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से जांच शुरू कर दी है….पुलिस ने बताया कि इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन साइबर ठगों का पता लगाना मुश्किल होता है क्योंकि वे वारदात को अंजाम देने के बाद गायब हो जाते हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी अनजान व्यक्ति को अपने बैंक खाते या कार्ड की जानकारी न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

छठ पूजा से लौटने वालों के लिए भारतीय रेलवे ने दी खुशखबरी, 1 दर्जन से ज्यादा चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनें, देखिए लिस्ट

Voice of Panipat

CM मनोहर लाल ने किसान आंदोलन को लेकर दिया बड़ा बयान, कही ये बात

Voice of Panipat

PANIPAT:- 1240 नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शनों की तस्करी मामले में सप्लायर सहित और2 आरोपी गिरफ्तार

Voice of Panipat

Leave a Comment