वॉयस ऑफ पानीपत(रिद्धी)-जैसे कि आप लोग जानते होंगे की आजकल ऑनलाइन ठगी बढ़ती जा रही है, ऐसे में पानीपत से एक खबर सामने आ रही हे जिसमें साइबर अपराधियों ने एक और व्यक्ति को अपना शिकार बनाया है, इसराना के निवासी के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 57 हजार 50 रुपए निकाल लिए,उसको इस धोखाधड़ी का पता तब चला जब उसके मोबाइल पर बैंक से पैसे निकलने का मैसेज आया। प्रवीण ने बताया जब उसके मोबाइल में 25 जुलाई को एक मैसेज मिला, जिसमें उसके खाते से पैसे निकलने की सूचना थी, हैरान प्रवीण ने तुरंत बैंक जाकर मामले की जानकारी ली, जहां पता चला कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गया हैं।

थाना इसराना पुलिस के अनुसार, क्षेत्र में साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ठग अक्सर मोबाइल पर कॉल करके या ऐप अपडेट करने के बहाने लोगों के बैंक खातों से संबंधित जानकारी हासिल कर लेते हैं और फिर उनके पैसे निकाल लेते हैं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से जांच शुरू कर दी है….पुलिस ने बताया कि इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन साइबर ठगों का पता लगाना मुश्किल होता है क्योंकि वे वारदात को अंजाम देने के बाद गायब हो जाते हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी अनजान व्यक्ति को अपने बैंक खाते या कार्ड की जानकारी न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
TEAM VOICE OF PANIPAT