वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- पानीपत जिला में डॉयल 112 पर ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन की अध्यक्षता में गठित कमेंटी द्वारा वीरवार को अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया गया। अभ्यर्थियों का इससे पहले गत दिनों ड्राइविंग टेस्ट लिया गया था।

*हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के तहत पुलिस की डॉयल 112 गाड़ियों पर एक वर्ष के अनुबंध पर ड्राइवरों की भर्ती प्रक्रिया जारी*
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि जिला पानीपत में डॉयल 112 गाड़ियों पर एक वर्ष के अनुबंध पर ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए उनकी अध्यक्षता में कमेटी गठीत की गई है। कमेंटी में एसडीएम पानीपत विरेंद्र ढूल व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धर्मबीर खर्ब को मैम्बर नियुक्त किया गया है। उक्त भर्ती हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के तहत की जा रही है।

हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड से जिला में भर्ती के लिए 60 अभ्यर्थियों के नाम की सूची प्राप्त हुई थी। इनमे से 2 अभ्यर्थि अनवीलिंग हो गए। एक गैर हाजिर रहा व एक की मृत्यु हो चुकी है। भर्ती प्रक्रिया में 56 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। उक्त सभी अभ्यर्थियों का गत दिनों ड्राइविंग टेस्ट लिया गया था और आज इंटरव्यू लिया गया है। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि इसके बाद सभी अभ्यर्थियों का मेडिकल करवाया जाएगा और इनके दस्तावेजों की भी वेरिफिकेशन करवाई जाएगी। जल्द ही चयन प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी।
TEAM VOICE OF PANIPAT