वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के नूंह जिले में इंटरनेट और बल्क SMS सेवाओं को निलंबित करने के आदेश जारी किए है…ये आदेश 13 जुलाई रात 9 बजे से 14 जुलाई रात 9 बजे तक रहेगा.. इस दौरान जिले में इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी… यह निर्णय हरियाणा सरकार के गृह विभाग द्वारा लिया गया है..

अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह विभाग) की ओर से जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार मोबाइल इंटरनेट सेवाएं और बल्क SMS सेवाएं 24 घंटे के लिए स्थगित रहेंगी.. हालांकि, बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज से संबंधित SMS सेवाएं पूर्व की तरह चालू रहेंगी ताकि जरूरी सेवाओं में बाधा न आए.. कानून व्यवस्था के सुचारू प्रबंधन के लिए आदेश जारी किए गए..

TEAM VOICE OF PANIPAT