December 6, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HARYANA CMO की बढ़ी जिम्मेदारी, फील्ड में जाकर लेंगे जानकारी, सभी DC को लेटर जारी

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा में मुख्यमंत्री ऑफिस के अधिकारियों की जिम्मेदारी CM मनोहर लाल ने बढ़ा दी है.. उन्हें फीडबैक एवं आउटरीच (Feedback outreach ) कोऑर्डिनेटर (coordinator) बनाया गया है.. अब वह ऑफिस(office) में बैठकर नहीं फील्ड में जाकर सरकारी योजनाओं (government schemes) की फीडबैक (Feedback) लेंगे.. इसके लिए सरकार की ओर से जिलों के सभी DC को लेटर जारी कर दिया गया है.. CM की टीम में जिनको शामिल किया गया है, उनमें CM के पॉलिटिकल एडवाइजर (Political advisor) बीबी भारती हिसार व सिरसा, OSD भूपेश्वर दयाल कुरुक्षेत्र व अंबाला, CM के निजी सचिव अभिमन्यु करनाल, ओएसडी वीरेंद्र सिंह (OSD Virendra singh) को रोहतक व सीनीपत की जिम्मेदारी दी गई है.. इसके अलावा जवाहर यादव (jawahar yadav) को फरीदाबाद, फॉरेन कॉर्पोरेशन डिपार्टमेंट (Foreign Corporation Department) के एडवाइजर पवन चौधरी को गुरुग्राम व भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट का फीडबैक (Feedback) लाने की जिम्मेदारी दी गई है..

सूबे की सभी 10 लोकसभा सीटों से फीडबैक (Feedback) लेने के लिए CM ने अपनी टीम को 3 दिन का टाइम (Time) दिया है.. इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार को इनके साथ मीटिंग (meeting) करेंगे.. सीएमओ के सूत्रों के अनुसार यह टीम लोकसभा वाइज BJP और सांसदों का भी रिपोर्ट कार्ड (report card) तैयार कर सकती है.. जिससे हकीकत का पता लगाया जा सके। फीडबैक (Feedback) के लिए टीम के सदस्य आम लोगों के साथ ही कार्यकर्ताओं से मिलेंगे..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

खुद की शादी रुकवाने के लिए लड़की ने किया फोन, फिर पूरा सच आया सामने

Voice of Panipat

Haryana मे नेशनल स्टेट हाईवे पर लगेंगे हाईटेक कैमरे, हादसे रोकने की कवायद

Voice of Panipat

शंभू बॉर्डर खोलने को लेकर आज Supreme Court में होगी सुनवाई

Voice of Panipat