April 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

PANIPAT में एक बच्चे की मां प्रेमी संग हुई फरार, शादी से पहले मायके में था अफेयर

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- पानीपत के गांव अदियान से एक युवती घर से अचानक संदिग्ध हालात में लापता हो गई.. युवती का एक बेटा भी है.. जब पति सुबह ड्यूटी चला गया तो महिला घर से कहीं चली गई.. ससुर ने युवती की काफी तलाश की लेकिन युवती का कहीं कुछ पता नहीं चला फिर ससुर ने मामले की शिकायत पुलिस को दी.. ससुर ने बताया कि महिला का उसके मायके में किसी लड़के के साथ अफेयर था, हमें संदेह है कि वही हमारी बहू को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया है.. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है..

थाना मतलौड़ा पुलिस को दी शिकायत में ससुर ने बताया कि मेरे दो लड़के और पांच लड़कियां हैं, जिनकी मैंने शादी कर दी है.. मेरा छोटा लड़का सफीदों जिला जींद में एक फैक्ट्री में ड्राइवर का काम करता है.. मैंने उसकी शादी गांव अटल तहसील सांपला जिला रोहतक में एक युवती के साथ की थी.. कुछ दिन शादी ठीक-ठाक चली और संगीता को एक लड़का हुआ.. महिला के ससुर ने बताया कि घर पर सब सामान्य रूप से ठीक चल रहा था.. हमें गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि संगीता का उसके मायके में किसी के साथ अफेयर है.. हमने इस बात को अनसुना कर दिया, क्योंकि परिवार में सब ठीक चल रहा था.. बीते दिनों एक दिन मेरा लड़का ड्यूटी पर गया हुआ था.. पीछे से मेरी बहू घर में किसी को बिना बताए कहीं चली गई.. हमने अपने तौर पर उसे ढूंढने का काफी प्रयास किया.. लेकिन वह नहीं मिली.. इसके बाद हमने थाना मतलौडा में शिकायत दर्ज कराई.. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फिलहाल महिला की तलाश की जा रही है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

दिल्ली के युवक ने पानीपत में फांसी लगाकर जीवन लीला की समाप्त, पढ़िए पूरा मामला.

Voice of Panipat

नूंह में DLED एग्जाम की तारीखें फाइनल, रद्द की गई थीं परीक्षाएं

Voice of Panipat

BJP आज जारी कर सकती है लोकसभा उम्मीदवारों की पहली List, 6 बजे पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Voice of Panipat