वायस ऑफ पानीपत (रिद्धी)-जिलें में आए दिन महिलाऔं के लपता होने के मामले बढ़ते जा रहे है चाहे वो विवाहित हो या आविवाहित ऐसे में अब पानीपत के मतलोडा और इसराना से 4 दिन में चार महिलाएं लापता है…इनमें एक नाबालिक लड़की भी शामिल है……पुलिस की जानकारी के अनुसार गांव परढाना से 16 साल की एक लड़की 28 अगस्त को घर से बिना बताए चली गई। गांव कारद से 24 अगस्त को एक 25 वर्षीय महिला लापता हुई वहीं मतलौडा के उरलाना खुर्द गांव से 27 अगस्त को 18 वर्षीय एक लड़की गायब हुई और वहीं कल गांव थिराना से 30 वर्षीय एक महिला अपनी छोटी बेटी को साथ लेकर चली गई।

हालांकि परिजनों ने सभी महिलाओं की तलाश रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में की, लेकिन कहीं पता नहीं चला….सभी मामलों में पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है….पुलिस ने महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है।
TEAM VOICE OF PANIPAT