January 21, 2026
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana CrimeIndia NewsLatest NewsPanipatPanipat Crime

PANIPAT- में डेढ किलो गांजा सहित महिला तस्कर गिरफ्तार,ग्राहक के इंतजार में थी

वायस ऑफ पानीपत (रिद्धी)-पानीपत की एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने राक्सेडा गांव में एक महिला नशा तस्कर को 1 किलो 506 ग्राम गांजा सहित काबू किया है, आपको बता दे आरोपी महिला नशा तस्कर की पहचान राक्सेडा निवासी कांता के रूप में की गई है…..हालांकि जानकारी देते हुए  एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी सुमित सरोहा ने बताया कि उनकी एक टीम गश्त के दौरान हथवाला गांव के अड्डे पर थी….टीम को तभी सूचना मिली की राक्सेडा गावं निवासी महिला कांता पॉलीथिन में मादक पदार्थ लेकर अपने घर के पास बेचने के लिए घूम रही है….. सूचना पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची तो सामने गली में एक महिला पॉलीथिन पकड़े खड़ी दिखाई दी। पुलिस की गाड़ी को देखकर महिला तेज कदमों से घर की तरफ चलने लगी।

आपको बता दे पुलिस टीम में तैनात महिला सिपाही शालू ने कुछ कदमों पर ही महिला को पकड़ लिया….. पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट योगेंद्र मान की मौजूदगी में महिला की पॉलीथिन की तलाशी ली तो गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा का वजन करने पर 1 किलो 506 ग्राम पाया गया।

प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि पूछताछ में आरोपी महिला ने पुलिस को बताया वह काफी समय से नशा बेचने को अवैध काम कर रही है….उसके खिलाफ पहले भी नशा तस्करी के मामले दर्ज है…मामलों में वह जेल से बेल पर बाहर आई हुई है। पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया उसने कुछ दिन पहले गांव निवासी एक युवक से 2 किलो गांजा कम कीमत पर खरीदा था। जिसमें से उसने कुछ गांजा राह चलते अज्ञात नशा करने वालों को बेच दिया। बचे 1 किलो 506 ग्राम गांजा को लेकर सोमवार को बेचने के लिए ग्राहक की फिराक में थी। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ थाना समालखा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर मंगलवार को पूछताछ के बाद आरोपी महिला को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

panipat:- बहन बनी बहन की दुश्मन, पढ़िए पूरा मामला

Voice of Panipat

crime: वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के पास मिला युवती का शव, नही हुई शिनाख्त

Voice of Panipat

HARYANA :- नागरिकों के पास वोटर कार्ड बनवाने का आखिरी मौका, इस तारीख तक बनवा सकते हैं वोटर कार्ड

Voice of Panipat