वायस ऑफ पानीपत (रिद्धी)-केंद्र सरकार संसद में नया ऑनलाइन गेमिंग बिल लेकर आई है इस कानून के तहत ड्रीम 11 जैसी रियल मनी गेमिंग ऐप पर बैन लगने वाला है अब इन ऐप्स पर टीम बनाकर लोग पैसे नही लगा सकते, हालांकि BGMI और कॉल ऑफ डयूटी जैसे ई- स्पोर्ट्स को कानून दायरे से बाहर रखा गया है।केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी के बाद बुधवार 20 अगस्त को केंद्र सरकार ने लोकसभा में प्रोमॉशनल एंड रेगूलेशन ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 पेस किया जो पास हो गया है, अब ये बिल राज्य सभा में जाएगा फिर राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ये बिल कानून बन जाएगा।

आपको बता दे ऑनलाइन रियल मनी गेमिंग एप में लोग सालाना 20 हजार करोड़ का नुकसान उठना पड़ता है जिस वजह से उनका घर तबाह हो रहा है वे आत्महत्या कर रहे है और उनका बैंक अकाउंट भी साफ हो रहा है….कानून तोड़ने पर सजा के प्रवाधान है ऐसे में भारत में रजिस्टर्ड कंपनियों को इस कानून का पालन करना होगा और पैसे लेकर गेम खिलाने का मॉडल बंद करना होगा…. क्रिकेटर ,एक्टर और मसहूर लोग भी इसे प्रमोट नही कर सकेंगे।
TEAM VOICE OF PANIPAT