Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

Haryana में इन सभी लोगों को दुबारा बनवाना होगा जाति प्रमाण पत्र, देखिए लिस्ट

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- जाति प्रमाण पत्र कई योजनाओं के लिए जरुरी होता है.. कई योजनाओं का लाभ लेने के लिए जाति प्रमाण पत्र अहम है.. इसके बिना कई सरकारी काम रुक जाते हैं.. बता दें कि कई जाति के लोगों को दोबारा से जाति प्रमाण पत्र बनवाने की जरुरत है.. नीचे कुछ जातियों की लिस्ट दी गई है.. इनको अपना जाति प्रमाण पत्र दोबारा बनवाना पड़ेगा.. इन जातियों का पहले एससी सर्टिफिकेट बनता था.. लेकिन अब एससी को दो भागों में बांट दिया गया है.. इसी के चलते अब इनको डीएससी का सर्टिफिकेट बनवाना पड़ेगा..

*इन जातियों को बनवाना होगा डीएससी का सर्टिफिकेट*

1.धानक

2. बाल्मीकि

3. बंगाली

4. बरार, बुरार, बरार

5. बटवाल, बरवाला

6. बौरिया, बावरिया

7. बाजीगर

8. भंजरा

9. चनाल

10. दागी

11. दारैन

12. देहा, धाय, धीया

13. धर्मी

14. ढोगरी, धांगरी, सिग्गी

15. डुमना, महाशा, डूम

16. गागरा

17. गांधीला, गांडील गोंडोला 18. कबीरपंथी, जुलाहा

19. खटीक

20. कोरी, कोली

21. मारिजा, मारेचा

22. मजहबी, मजहबी सिख 23. मेघ. मेघवाल

24. नट. बड़ी

25. ओड

26. पासी

27. पेरना

28. फेरेरा

29. सनहाई

30. सनहाल

31. सांसी, भेड़कुट, मनेश

32. सनसोई

33. सपेला, सपेरा

34. सरेरा

35. सिकलीगर, बैरिया

36. सिरकीबंद

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

कर्ज चुकाने पर भी लेनदार आए दिए कर रहे थे परेशान, खाया जहर

Voice of Panipat

10वीं और 12वीं के छात्रों का 50 फीसदी सिलेबस होगा कम

Voice of Panipat

चोर-पुलिस ! चोरो से पकड़े गए पैसे आपस मे बांटे, फिर ऐसे हुआ खुलासा, गिरफ्तार आरोपी

Voice of Panipat