वायस ऑफ पानीपत (जिया)-भारत व नेपाल के बीच इन दिनों संबंध तनावपूर्ण हो गए है जिसका फायदा भार विरोधी उठाना चाहते है ऐसे ही एक आशंका को लेकर बिहार में नेपाल के बोर्डर पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है….दिल्ली के दहलाने की नाकाम साजिस में आइइडी एक आतंकी की गिरफ्तारी और तीन पाक आतंकीयों के नेपाल के रास्ते से भारत में घुसने की सुचना के बाद भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र पर सुरक्षा ज्यादा बढ़ा दी गई है।

हालांकि जानकारी के अनुसार तीनों आतंकी अगस्त के दूसरे हफ्ते ही काठमांडू पहुंच गए थे, वहां से वो पिछले हफ्ते ही बिहार में घुस गए थे……खुफिया इनपुट के आधार पर आशंका है कि आतंकियों का मकसद बिहार में किसी बड़ी घटना को अंजाम देना था, परंतु अब तक इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है….आपको बता दे अब नेपाल और भूटान बॉर्डर की सुरक्षा SSB करेंगी वहीं पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश बॉर्डर की सुरक्षा BSF और चीन बॉर्डर की सुरक्षा भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) म्यांमार बॉर्डर की सुरक्षा असम राइफल्स के जिम्मे है।
TEAM VOICE OF PANIPAT