वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कल कैबिनेट की बैठक बुलाई है.. इस बैठक में हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र की तिथि तय की जाएगी.. दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने है.. इसके मद्देनजर हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र फरवरी के दूसरे सप्ताह में बुलाए जाने की संभावना है.. CM सैनी ने न केवल बजट को लेकर विभिन्न वर्गों के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं, बल्कि पहली बार वित्त विभाग ने आम जनता से विभिन्न श्रेणियों में ऑनलाइन सुझाव भी मांगे हैं.. अच्छे सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा..हरियाणा सिविल सचिवालय चंडीगढ़ की चौथी मंजिल स्थित मुख्य सभा कक्ष में सुबह 11 बजे होने वाली कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए जाएंगे..

TEAM VOICE OF PANIPAT