April 18, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaIndia NewsLatest NewsPanipat

अवैध कॉलोनियां नहीं होने दी जाएंगी विकसित, अनाधिकृत रूप से राजस्व रास्तों पर किए गए कब्जों को जाएगा हटाया- डीसी

वायस ऑफ पानीपत (कुलवन्त सिंह):- डीसी वीरेन्द्र दहिया ने+ जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्राइवेट कालोनियों में सभी रेवेन्यू रास्तों से अवैध कब्जे हटाए जाएंगे। इसको लेकर आम जन की ओर से भी कई बार शिकायतें मिलती रही हैं..


जिले में कोई भी अनाधिकृत व अवैध कॉलोनी विकसित नही होने दी जाए और अवैध कॉलोनियों को शुरूआत में ही रोकने के लिए सम्बंधित विभाग अलर्ट रहें और पूरी निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि आमजन को समय-समय पर इस बारे में जागरूक भी किया जाए।
उपायुक्त ने तहसीलदारों को निर्देश दिए कि वे टीडीआई अंसल व अन्य स्थानों पर राजस्व रास्तों पर किए गा अवैध कब्जों की लिस्ट तैयार करके डीटीपी को सौंप दें। डयूटी मैजिस्ट्रेट लगाकर इन रास्तों से कब्जें हटवाएं जाएंगे…
     उन्होंने आम नागरिकों से आह्ïवान करते हुए कहा कि जो कोई भी अवैध निर्माण जैसी गतिविधियों में संलिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत एसडीएम पानीपत वीरेन्द्र ढुल, एसडीएम समालखा अमित कुमार,डीटीपी सुनील आंतिल सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

ट्रेन यात्रियों को राहत, हरियाणा,पंजाब, उप्र और बिहार के बीच चलेंगी त्योहार स्पेशल ट्रेनें

Voice of Panipat

HARYANA:- डोर टू डोर कचरा उठाने के लिए अब नहीं देने होगे चार्ज

Voice of Panipat

 वजन बढ़ने की समस्या से हैं परेशान, तो करें इन Food items को डाइट में शामिल

Voice of Panipat