October 24, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

धूल-मिट्टी से हो रहे है परेशान तो इन आयुर्वेदिक उपायों से पाएं राहत

वायस ऑफ पानीपत (शालू ):- हल्की-हल्की ठंड के साथ एक तरफ जहां सर्दियों ने दस्तक दे दी है, तो वहीं दूसरी तरफ प्रदूषण का स्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है.. हर मौसम अपने साथ कई तरह की समस्याएं और एलर्जी लेकर आता है.. खासकर सर्दियों में मौसम में अक्सर लोग धूल की वजह से होने वाली एलर्जी से परेशान रहते हैं,जो लगातार छींक और खांसी की वजह बन जाती है.. ऐसे में आप कुछ आयुर्वेदिक उपायों की मदद से खुद को डस्ट एलर्जी से बचा सकते हैं..

गाय का घी:- अगर आप अक्सर डस्क एलर्जी से परेशान रहते है.. तो गाय का घी इसमें आपकी काफी मदद करता है.. रोज सुबह शुद्ध गाय के घी की दो बूंदें अपनी नाक में डालने से एलर्जी और धूल के कण के बचाव के लिए एक सुरक्षात्मक परत बन जाती है.. यह धूल के कणों को खांसी, छींकने और नाक बहने जैसे लक्षणों को ट्रिगर करने से रोकता है..

पुदीना की चाय पिए:- डस्ट एलर्जी से राहत पाने के लिए आप पुदीने के चाय की पी सकते हैं.. इसे बनाने के लिए एक कप गर्म पानी में एक चम्मच पुदीने की सूखी पत्तियां और शहद मिलाकर चाय बना लें.. पुदीना के एंटी-इंफ्लेमेटरी और डिकॉन्गेस्टेंट गुणों के कारण, धूल से होने वाली एलर्जी के लक्षणों जैसे कंजेशन, छींक, खांसी और बहती नाक आदि से राहत मिलती है..

ग्रीन टी:- ग्रीन टी यूं तो कई तरह से सेहत को फायदा पहुंचाती है, लेकिन आमतौर पर लोग इसे वजन घटाने के लिए इस्तेमाल करते है। हालांक, वेट लॉस के अलावा एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर ग्रीन टी एलर्जी के लक्षणों को कम करने में मदद कर सकती है। खासकर धूल और गंदगी के कारण होने वाली एलर्जी से बचाव में यह काफी मददगार है..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

जानिए सुबह खाली पेट पानी पीने के फायदे

Voice of Panipat

कल इस राज्य मे नहीं मिलेगी शराब, बंद रहेंगे ठेके, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

Voice of Panipat

बस इन सेविंग टिप्स को करें फॉलो, नहीं देना पड़ेगा Income Tax

Voice of Panipat