25.2 C
Panipat
September 8, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

सर्दी-खांसी से है परेशान, तो इन घरेलू उपायों से पाएं जल्द आराम

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- सर्दियों का मौसम शुरू हो चूका है.. मौसम में बदलाव यानी सर्दी-खांसी और जुकाम। इस मौसम में बैक्टीरियल या वायरल इंफेक्शन काफी आम होता है.. इसकी वजह से अक्सर लोग गले में खराश, सर्दी और खांसी से परेशान रहते हैं.. गले के संक्रमण अक्सर अक्सर जलन, सूजन या तेज बेचैनी की वजह बन जाता है, जो हमारे रोजमर्रा के काम को काफी प्रभावित करता है.. अगर आप या आपके आसपास कोई और इस समस्या से परेशान है, तो आप इन आसान से घरेलू उपायों से इससे राहत पा सकते हैं..

शहद:- गले के संक्रमण के लिए शहद सबसे अच्छा इलाज हो सकता है.. इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण सर्दी और खांसी के लक्षणों को कम करने में मदद कर सकते हैं.. साथ ही यह गले की परेशानी दूर करने में भी काफी प्रभावशाली होता है.. रात में सोने से पहले आधा चम्मच दालचीनी पाउडर में एक चम्मच शहद मिलाकर खाने से जल्द आराम मिलेगा..

अजवाइन:- कई गुणों से भरपूर अजवाइन भी सर्दी के लक्षणों से राहत दिलाने में मदद करती है.. अजवाइन और तुलसी का काढ़ा बनाकर पीने से गले की खराश, खांसी और सर्दी से तुरंत राहत मिलती है.. अगर आप खांसी से परेशान हैं, तो इसे कंट्रोल करने के लिए पानी में तुलसी के पत्तों के साथ अजवायन डालकर उबालें और इसे पी लें..

लहसुन:- अगर आप सर्दी-खांसी आदि से परेशान हैं, तो लहसुन इसके लिए रामबाण इलाज साबित होगा.. इसमें मौजूद एलिसिन में एंटीवायरल और एंटी-बैक्टीरियल प्रभाव होते हैं.. अपने इसी गुण की वजह से लहसुन सर्दी के लक्षणों को कम करने में मदद कर सकता है.. इतना ही नहीं कुछ अध्ययनों से यह भी पता चलता है कि यह बीमारी को पूरी तरह से रोकने में आपकी मदद कर सकता है..

हल्दी का पानी:- अपने औषधीय गुणों की वजह से हल्दी कई समस्याओं के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है.. इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण सर्दी और खांसी जैसी वायरल बीमारी से राहत दिलाने में मददगार है.. इसके लिए आपको बस एक गिलास गर्म में थोड़ी सी कच्ची हल्दी के टुकड़े कर लें.. अगर कच्ची हल्दी न हो, तो आप 2 चुटकी हल्दी पाउडर भी मिला सकते हैं.. अब इसे 2 मिनट तक उबलने दें और ढक दें.. फिर इसे एक गिलास में डालें और सोने से पहले घूंट-घूंट करके पीएं। इससे गले की खराश और बहती नाक से जल्द राहत मिलेगी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

एयर इंडिया के यात्रियों का डेटा लीक

Voice of Panipat

सीएम मनोहर लाल हुए कोरोना से ठीक, अस्पताल से होगे डिस्चार्ज

Voice of Panipat

यूकों बैंक को लूट लिया बदमाशों , इस जिले कि है घटना

Voice of Panipat