वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- सोने-चांदी के दाम सोमवार (30 सितंबर) को अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं.. मीडिया में छपी खबरों के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 1,449 रुपए बढ़कर 1,16,903 रुपए पर पहुंच गया है… इससे पहले ये 1,15,454 रुपए पर था… वहीं, चांदी भी 673 रुपए बढ़कर 1,45,060 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई… इससे पहले ये 1,44,387 रुपए पर थी…

*इस साल सोना ₹41,000 और चांदी ₹59,000 महंगी हुई*
इस साल अब तक सोने की कीमत करीब 40,741 रुपए बढ़ी है। 31 दिसंबर 2024 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 76,162 रुपए का था, जो अब 1,16,903 रुपए हो गया है…
चांदी का भाव भी इस दौरान 59,043 रुपए बढ़ गया है.. 31 दिसंबर 2024 को एक किलो चांदी की कीमत 86,017 रुपए थी, जो अब 1,45,060 रुपए प्रति किलो हो गई है..

*1.55 लाख रुपए तक जा सकता है सोना*
गोल्डमैन सैक्स की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, बैंक ने अगले साल तक सोने के लिए 5000 डॉलर प्रति औंस का टारगेट रखा है.. मौजूदा एक्सचेंज रेट के हिसाब से रुपए में यह लगभग 1,55,000 रुपए प्रति 10 ग्राम होगा… ब्रोकरेज फर्म पीएल कैपिटल के डायरेक्टर संदीप रायचुरा ने कहा कि सोना 1,44,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है..
TEAM VOICE OF PANIPAT