27.1 C
Panipat
February 21, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPANIPAT NEWS

अगर आप भी चलाते है Whatsapp , तो ये खबर जरूर पढ़िए 

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- Whatsapp अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर लाता रहता है.. ताकि युजर्स का अनुभव और बेहतर हो सके.. सी कड़ी में वॉट्सऐप ने अब एक नया फीचर शुरू किया है जिससे आप हर चैट में अपनी पसंद की अलग-अलग थीम लगा सकेंगे.. यह फीचर Whatsapp की सेटिंग में मिल जाएगा और इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है.. अब Whatsapp यूजर्स को चैट के लिए कई प्री-सेट थीम मिल रही हैं.. इस फीचर के जरिए आप अपनी चैट के बबल्स और वॉलपेपर को अपनी पसंद के अनुसार बदल सकते हैं.. इसका मतलब यह है कि अब आप अपनी गर्लफ्रेंड, दोस्त या बॉस के साथ अलग-अलग चैट के लिए अलग-अलग थीम सेट कर सकते हैं.. अगर चाहें तो सभी चैट्स पर एक ही थीम भी लगा सकते हैं.. Whatsapp के इस फीचर को एक x पोस्ट की जरिए बताया है.. इस नए फीचर के साथ अब आप अपने चेट का लूक और पूरी तरह से कस्टमाइज कर सकते हैं.. आप अपनी पसंद का चैट कलर बदल सकते हैं और अलग-अलग थीम का चयन कर सकते हैं..

Whatsapp पर अब आपको कई प्री-सेट थीम मिलेंगी जिनसे आप अपनी चैट के बैकग्राउंड और चैट बॉक्स को बदल सकते हैं.. इसके अलावा आपको कस्टमाइज्ड थीम बनाने का भी ऑप्शन मिल रहा है यानी आप अपने पसंदीदा रंगों का इस्तेमाल करके अपनी खुद की थीम बना सकते हैं.. इसके अलावा वॉट्सऐप ने 30 नए वॉलपेपर भी पेश किए हैं जिनमें से आप कोई भी सलेक्ट कर सकते हैं.. अगर आप चाहें तो अपनी फोटो गैलरी से भी बैकग्राउंड अपलोड कर सकते हैं…

 *कैसे बदले चेट थीम*

अगर आप चाहते है कि आपकी सभी चैट्स पर एक ही थीम हो तो इसके लिए सबसे पहले Whats App की Setting में जाएं.. फिर चैट्स को Open पर Click करें और डिफॉल्ट चैट थीम’ का Open चुने यहां आपको अपनी पसंद की थीम सिलेक्ट करने का विकल्प मिलेगा.. अगर आप किसी खास चैट का थीम बदलना चाहते हैं तो iOS यूजर्स स्क्रीन पर ऊपर दिख रहे चैट ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं और एंड्रॉयड यूजर्स चैट में दिए गए थ्री डॉट्स पर क्लिक करके ‘चैट थीम’ ऑप्शन का चयन कर सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि ये थीम्स प्राइवेट होती हैं यानी केवल आप ही इन्हें देख सकते हैं। जिस चैट में आप थीम लगा रहे हैं वह व्यक्ति इसे नहीं देख पाएगा,, इस तरह अब वॉट्सऐप यूजर्स अपने चैट्स को और भी कस्टमाइज करके अपनी चैटिंग का अनुभव और ज्यादा मजेदार बना सकते हैं..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

लाकडाउन नियमों की अवेहलना करने पर 3 गिरफ्तार, बिना मास्क के 148 के काटे चालान

Voice of Panipat

मतदाता जागरूकता को लेकर करवाई जाए शिक्षण संस्थानों की भागीदारी,मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल

Voice of Panipat

पानीपत: ढाबे पर कहासुनी के बाद 4 युवकों ने एक को घों*पा चा*कू, 1 की हुई मौ*त

Voice of Panipat