32.9 C
Panipat
July 24, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

HSSC GROUP C भर्ती का प्रेफरेंस लिंक हुआ बंद, कई कैंडिडेट ने बिना सिग्नेचर ही पेपर किया था अपलोड

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने ग्रुप सी भर्ती के लिए शुरू की प्रेफरेंस प्रक्रिया के लिंक को फिलहाल बंद कर दिया है..अब तक 1.30 लाख उम्मीदवार ही अपनी प्रेफरेंस भर पाए हैं.. इस प्रक्रिया में कुछ उम्मीदवारों ने पेपर अपलोड करते समय कई गलतियां भी की हैं.. फॉर्म का पेपर अपलोड करते समय कैंडिडेट्स अपना सिग्नेचर करना ही भूल गए हैं.. इसको लेकर कैंडिडेट्स ने HSSC में अपनी शिकायत दर्ज कराई है..अभी तक लगभग 300 शिकायतें आयोग के पास आ चुकी हैं.. कैंडिडेट की इन शिकायतों को आयोग ने गंभीरता से लिया है। आयोग इनकी शिकायतों जल्द शेल्यूशन करेगा..

एचएसएससी (HSSC) की ओर से कहा गया है कि जिन उम्मीदवारों ने प्रेफरेंस भरते समय गलती की है कि वह इसकी सूचना जरूर दें..आयोग की ओर से कहा गया है कि कैंडिडेट की गई गलतियों का स्क्रीनशॉट आयोग को मेल कर सकते हैं, जिसके बाद उनके द्वारा की गई गलतियों को सुधारने का मौका दिया जाएगा..

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से प्रेफरेंस भरवाने के लिए 25 सितंबर को लिंक ओपन किया गया था..प्रेफरेंस भरने के लिए आयोग के द्वारा एक सॉफ्टवेयर बनाया गया है, जिसका ट्रायल आयोग पहले ही कर चुका है..ट्रायल के दौरान कुछ कमियां सामने आई थीं, आयोग की ओर से दावा किया गया था कि उन कमियों को दूर कर लिया गया है.. हरियाणा में ग्रुप-C के तहत 32 हजार पदों पर भर्ती को लेकर ये प्रेफरेंस भरी जानी थी.. प्रेफरेंस भरते समय आवेदक को कैटेगरी के सामने रोमन में 1,2,3 या अन्य नंबर लिखना होगा..आवेदक को अगर लगता है कि वह कैटेगरी नंबर 5 को पहली प्राथमिकता पर रखना चाहता है तो उसको उसके सामने रोमन में 1 नंबर लिखना होगा.. इसी तरह अन्य कैटेगरी में भी आवेदकों को यही प्रक्रिया अपनानी होगी। इसके बाद इसे सबमिट करना होगा..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

अगर आप भी करने जा रहे है ट्रेन में सफर, जरुर पढ़ लें ये खबर

Voice of Panipat

गीता विदया मंदिर स्कूल के छात्रों ने मनाया ऑनलाइन गणेश चतुर्थी का उत्सव

Voice of Panipat

डबल मर्डर- दिनदहाडे घर में घुसकर दंपत्ति को उतारा मौत के घाट, पढिए

Voice of Panipat