September 14, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia News

मकान-फ्लैट की कीमतों में 15 फीसदी तक हो सकती है बढ़ोतरी, CREDAI ने कही ये बात

वायस ऑफ पानीपत (देवेंद्र शर्मा)- मकान या फ्लैट की कीमत 10 से 15 फीसद तक महंगी हो सकती है। क्‍योंकि रियल एस्टेट कंपनियों के शीर्ष निकाय क्रेडाई ने सीमेंट और इस्पात की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि पर चिंता जताई है। कनफेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया CREDAI ने कहा है कि अगर कच्चे माल के दाम नीचे नहीं आए, तो आवासीय संपत्तियों की कीमतें 10 से 15 प्रतिशत बढ़ सकती हैं।

उद्योग निकाय ने सरकार से कच्चे माल की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाने की मांग करते हुए निर्माण क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाली सामग्री पर माल एवं सेवा कर GSTमें कटौती का सुझाव दिया है। CREDAI ने कहा कि निर्माण में इस्तेमाल किये जाने कच्चे माल की कीमतों में जनवरी, 2020 से लगातार बढ़ोतरी हो रही है। निकाय ने कहा कि कोविड प्रतिबंधों और श्रमबल की कमी के कारण निर्माण में देरी से पिछले 18 महीनों में निर्माण लागत में 10 से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

वहीं CREDAI का कहना है कि कच्चे माल की कीमतें निकट भविष्य में नहीं घटती हैं, तो इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि निर्माण की बढ़ी हुई लागत की भरपाई के लिए आवासीय संपत्तियों की कीमतें 10-15 प्रतिशत तक बढ़ जाएंगी। क्रेडाई के अध्यक्ष हर्षवर्धन पटोदिया ने कहा कि हम पिछले एक साल में कच्चे माल की कीमतों में लगातार तेज वृद्धि देख रहे हैं और निकट भविष्य में उनके नीचे आने या स्थिर होने संभावना नहीं है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में फिर हो सकती है ग्रुप C और D की भर्ती

Voice of Panipat

पति पत्नी ने 3 बच्चों का किया अपहरण, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

Voice of Panipat

मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी से 16 Mobile फोन बरामद

Voice of Panipat