26 C
Panipat
August 29, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsHaryana Politics

गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम मे आतिशबाजी से बिदके घोड़े, रेलिंग फांदकर घुसे लोगों के बीच

वायस ऑफ पानीपत (सोनम गुप्ता):- हरियाणा के करनाल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के प्रोग्राम के दौरान पुलिस के कुछ घोड़े अचानक बिदक गए। इसी दौरान एक घोड़ा रेलिंग फांदकर लोगों के बीच घुस गया जबकि दूसरे ने मैदान में दौड़ लगा दी जिसकी वजह से उसके ऊपर बैठा पुलिसकर्मी जमीन पर गिर पड़ा। इससे कुछ देर के लिए भगदड़ का माहौल बन गया। घोड़ों से बचने के लिए पुलिसकर्मी भी इधर-उधर दौड़ लगाते नजर आए। अमित शाह करनाल की मधुबन पुलिस अकेडमी में आयोजित प्रोग्राम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे। इस प्रोग्राम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, गृहमंत्री अनिल विज समेत राज्य के तमाम मंत्री और पुलिस के आला अफसर मौजूद थे। घोड़े बिदकने की घटना सुबह तकरीबन 11:30 बजे हुई।

पुलिस परेड की सलामी लेने के बाद गृहमंत्री अमित शाह जब संबोधन के लिए माइक की ओर बढ़े तो ग्राउंड में आतिशबाजी की जाने लगी। इसी आतिशबाजी के कारण ग्राउंड में मौजूद हरियाणा पुलिस के घोड़े बिदक गए। उनमें से एक घोड़ा रेलिंग फांदते हुए पब्लिक के बीच घुस गया। दूसरे घोड़े ने ग्राउंड में दौड़ लगाते हुए अपने ऊपर बैठे पुलिसकर्मी को जमीन पर पटक दिया। इसकी वजह से ग्राउंड के एक हिस्से में भगदड़ सी मच गई और पुलिसकर्मी भी इधर-उधर दौड़ते नजर आए। हालांकि कुछ ही मिनटों में पुलिसकर्मियों ने स्थिति संभाल ली। इस हादसे में घुड़सवार सब-इंस्पेक्टर जोगिंद्र सिंह को गंभीर चोट आई। घटना के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने उनके दाहिने हाथ में फ्रैक्चर आने की बात कही। जोगिंद्र सिंह अस्पताल में भर्ती है।

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

हरियाणा में 15 अक्टूबर से खुलेंगे स्कूल, अभी हाजिरी नहीं होगी अनिवार्य

Voice of Panipat

दिल्ली चुनाव से पहले राम रहीम को मिली पैरोल, सिरसा डेर मे रहेंगे 30 दिन

Voice of Panipat

अगस्त में Haryana को मिलेगा नया DGP, 11 IPS अधिकारी दावेदार

Voice of Panipat