वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- कांग्रेस एसआईआर और वोट चोरी के मुद्दे को लेकर लगातार भाजपा पर हमला बोल रही है… इन्हीं मुद्दों को लेकर आज दिल्ली में कांग्रेस रैली भी कर रही है… वहीं कांग्रेस के हमले का जवाब देने के लिए भाजपा ने भी रणनीति तैयार कर ली है… हरियाणा भाजपा के सभी विधायकों और सांसदों को आज पंचकूला स्थित पार्टी प्रदेश मुख्यालय पंचकमल में बुलाया गया है… शाम 4 बजे सभी को गृहमंत्री अमित शाह की लोकसभा स्पीच सुनाई जाएगी…

इस दौरान सभी सांसदों और विधायकों का उपस्थित रहना अनिवार्य रखा गया है… हरियाणा भाजपा अपने विधायकों और सांसदों को अमित शाह की लोकसभा वाली वो स्पीच सुनाना चाह रही है, जिसमें उन्होंने तथ्यों के साथ जवाब दिया था कि कब-कब एसआईआर का परीक्षण किया गया… कांग्रेस ने खुद 11 बार एसआईआर का परीक्षण करवाया है तो फिर इस पर सवाल क्यों खड़े किए जा रहे हैं…
रोहतक स्थित पार्टी कार्यालय में भाजपा ने अपने प्रवक्ताओं को अमित शाह की वो लोकसभा स्पीच सुनाई गई, जिसमें उन्होंने एसआईआर को लेकर सभी पक्ष क्लियर किए… अब प्रवक्ता इस मुद्दे पर पार्टी को डिफेंड करने और कांग्रेस को घेरने की रणनीति पर काम कर सकेंगे… रोहतक में संगठन मंत्री फणिंद्रनाथ शर्मा, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी शमशेर खरक, प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप अहलावत सहित तमाम प्रवक्ता मौजूद रहे…

बीएलए-1 की बैठक लेंगे सीएम
भाजपा सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त 90 बीएलए-1 (बूथ लेवल एजेंट) के साथ रविवार को सीएम हाउस में बैठक करेगी… बैठक में सीएम नायब सिंह सैनी, प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे… बैठक के दौरान सीएम सभी बीएलए को ट्रेनिंग देंगे… दरअसल हरियाणा में इस समय मतदाता सूची का मिलान चल रहा है… उसके बाद एसआईआर होना है… इसके लिए पार्टी बीएलओ को ट्रेनिंग देगी कि कैसे एसआईआर प्रक्रिया में सक्रिय रहना है, ताकि किसी योग्य मतदाता का नाम न कटे और किसी बाहरी का नाम न जुड़े…
TEAM VOICE OF PANIPAT

