15.6 C
Panipat
November 21, 2024
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

सोने में निवेशक जमकर लगा रहे हैं दांव, Gold ETF में 16 महीने बाद आया सबसे ज्यादा निवेश

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्य):- पिछले महीने यानी अगस्त में गोल्ड फंड में निवेशको ने जमकर पेसा लगाया.. अगस्त में गोल्ड ईटीएफ में कुल 1,028 करोड़ रूपये का निवेश हुआ जो पिछले 16 महीनों में सबसे अधिक निवेश है.. निवेश में यह बढ़ोतरी अमेरिका में ब्याज दरों में लगातार हो रहे बढ़ोतरी के कारण हुई है.. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के मुताबिक, इस कैटेगरी में साल-दर-साल का इनफ्लो 1,400 करोड़ रुपये से अधिक तक पहुंच गया है.. इनफ्लो के अलावा, समीक्षाधीन अवधि में गोल्ड ईटीएफ का परिसंपत्ति आधार और निवेशकों के खाते या फोलियो संख्या में वृद्धि हुई..

गोल्ड ईटीएफ सोने की कीमतों पर आधारित होते हैं और सोने की बुलियन में निवेश करते हैं..गोल्ड ईटीएफ फिजिकल सोने का प्रतिनिधित्व करने वाली इकाइयां हैं जो कागज या डीमैटरियलाइज्ड रूप में हो सकती हैं.. एक गोल्ड ईटीएफ यूनिट 1 ग्राम सोने के बराबर होती है और यह बहुत उच्च शुद्धता वाले फिजिकल सोने द्वारा समर्थित होती है..

आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त में गोल्ड-लिंक्ड ईटीएफ में 1,028 करोड़ रुपये का निवेश, जुलाई में 456 करोड़ रुपये के निवेश देखने को मिला.. इससे पहले, गोल्ड ईटीएफ में लगातार तीन तिमाहियों में निकासी हुई थी और फिर अप्रैल-जून के दौरान 298 करोड़ रुपये का निवेश देखा गया था.. मार्च तिमाही में 1,243 करोड़ रुपये, दिसंबर तिमाही में 320 करोड़ रुपये और सितंबर तिमाही में गोल्ड ईटीएफ में 165 करोड़ रुपये की निकासी हुई थी..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

क्रिमिनल नीरज के फार्म हाउस पर चला बुलडोजर

Voice of Panipat

सेंट्रल बैंक ऑफ इडिया में निकली 3000 पदों पर भर्ति, करें आवेदन

Voice of Panipat

पानीपत में फिर दबोचे गए रेमडेसिविर इंजेक्शन के सौदागर, 20 हजार में बेचते थे एक इंजेक्शन

Voice of Panipat