वायस ऑफ पानीपत (सोनम):- हरियाणा मे लगातार हो रही बारिश के चलते हरियाणा सरकार अलर्ट हो गई है…इसी के चलते मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई..और इस मीटिंग मे सरकार की और से भारी बारिश के चलते आम जनता के लिए एडवाइजरी जारी की गई है..सरकार ने कहा कि अगर जरूरत ना हो तो घर से बाहर कम से कम लोग निकले.
मुख्यमंत्री ने बताया कि बारिश के चलते जरूरत पड़ने पर स्कूलों को बंद करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. किसी भी तरह के हालात से निपटने के लिए NDRF-SDRF को बुलाया गया है. राज्य के निचले इलाकों में लोग फंसे हैं तो उनके निकालने के किए प्रयास किए जा रहे हैं. बारिश के चलते प्रभावित लोगों के खाने और पीने के सरकार ने पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। किसी भी तरह की समस्या के लिए बाढ़ हेल्पलाइन नंबर 1070, 1077, 112, 0172-2545938 पर लोग संपर्क कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल कल शाम जलस्तर का जायजा लेने कौशल्या डैम पहुंचे
मुख्यमंत्री ने जिलों के सभी डीसी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की..और हालातों पर जानकारी ली…सीएम ने निर्देश दिए हैं कि आम नागरिक को किसी भी तरह की समस्या नहीं होने दी जाए.. इसके साथ ही निचले इलाकों में फंसे लोगों को निकालने और खाने पीने की व्यवस्था प्रशासन के द्वारा सुनिश्चित की जाए..
वही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हिमाचल के मुख्यमंत्री CM सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात की. हिमाचल में हरियाणा के कुछ लोगों के मनाली में फंसे होने की सूचना मिली थी. सीएम ने बताया कि हरियाणा के सभी नागरिक सुरक्षित हैं. हिमाचल सरकार के साथ मिलकर हालातों पर हरियाणा सरकार नजर रखे हुए हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल कल शाम जलस्तर का जायजा लेने कौशल्या डैम पहुंचे थे. इस दौरान पंचकूला के डीसी डॉ प्रियंका सोनी समेत तमाम अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बताया था कि हथिनी कुंड बैराज पर एक लाख क्यूसिक पानी छोड़ जा रहा है, वहां 3 लाख क्यूसेक पानी पर अलर्ट होता है.
TEAM VOICE OF PANIPAT