34.1 C
Panipat
July 1, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

CBI केस में केजरीवाल की जमानत पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- सुप्रीम कोर्ट आज दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े CBI केस में अरविंद केजरीवाल की 2 याचिकाओं पर सुनवाई शुरू हो गई.. इनमें दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत से इनकार करने के फैसले और उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ याचिकाएं शामिल हैं.. केजरीवाल की तरफस से एडवोकेट डॉ. एएम सिंघवी और CBI की तरफ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू दलीलें रख रहे हैं.. केजरीवाल के वकील ने दलील दी है.. कि केजरीवाल समाज के लिए खतरा नहीं.. हालंकि की CBI ने आरोप लगाया है कि इस घोटाले में मीली पैसे में आम आदमी पार्टी को फायदा हुआ है.. केजरीवाल शुरू से ही शराब नीति बनाने और लागू करने की साजिश में शामिल थे..

*सिंघवी की दलीलें*

  • केजरीवाल जेल से बाहर ना आ पाएं इसलिए CBI ने उनकी गिरफ्तारी की गई..
  • केजरीवाल समाज के लिए खतरा नहीं, उन्हें अंतरिम जमानत दी जानी चाहिए..
  • सुप्रीम कोर्ट भी कह चुका है कि जमानत नियम है और जेल अपवाद..
  • PMLA में सुप्रीम कोर्ट ही दो बार रिलीज के 2 बार ऑर्डर दे चुकी है..
  • केजरीवाल के खिलाफ कोई नया सबूत नहीं, सिर्फ जनवरी का एक बयान है..

*CBI की दलील*

सिंघवी सिर्फ चुनिंदा बातें कर रहे हैं, जिस केस में पूछताछ होनी थी, CBI ने उस केस में गिरफ्तार किया..

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

महिला ने मंगाए थे 133 रुपये के मोमोस, डिलीवरी नहीं मिलने पर Court ने सुनाया फैसला- अब पूरी उम्र Free में खाएगी

Voice of Panipat

PANIPAT रोडवेज डिपो ने भैया दूज के त्योहार को लेकर की तैयारी, इन रूटों पर जाएंगी ज्यादा बसें

Voice of Panipat

हरियाणा के इस मंत्री ने दिया मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा, पढ़िए किसको मिल सकती है जिम्मेदारी

Voice of Panipat