35.8 C
Panipat
July 20, 2025
Voice Of Panipat
Big Breaking NewsHaryanaHaryana NewsIndia NewsLatest NewsPanipatPANIPAT NEWS

हरियाणा के नए राज्यपाल असीम घोष कल लेंगे शपथ

वायस ऑफ पानीपत (शालू मौर्या):- हरियाणा के नए राज्यपाल असीम घोष कल यानी की 21 जुलाई को पद व गोपनीयता की शपथ लेंगे.. शनिवार को राज्यपाल असीम घोष चंडीगढ़ स्थित राजभवन पहुंच चुके है… प्रदेश के पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने उनका चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर स्वागत किया.. राजभवन में नए राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू हो चुकी है…

घोष को बंडारू दत्तात्रेय की जगह हरियाणा का नया गवर्नर लगाया गया है… पश्चिम बंगाल में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रो. असीम कुमार घोष हरियाणा के नये राज्यपाल होंगे.. एक नवंबर 1966 को अस्तित्व में आए हरियाणा में प्रो. असीम घोष प्रदेश के 19वें राज्यपाल के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे..

*पश्चिम बंगाल में बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके असीम घोष*

प्रो. असीम घोष 1999 से लेकर 2002 तक पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं.. वे मूल रूप से हावड़ा के रहने वाले हैं.. घोष से पहले बीरेंद्र नारायण चक्रवर्ती और हरी आनंद बरारी भी बंगाल के थे.. उन्होंने जून 2013 में हावड़ा लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर उपचुनाव लड़ा था… यह सीट तृणमूल कांग्रेस की सांसद अंबिका बनर्जी के निधन के बाद खाली हुई थी… असीम घोष उपचुनाव हार गए थे…

*पॉलिटिकल साइंस के प्रोफेसर रहे असीम घोष*

असीम कोलकाता के मनिंद्र चंद कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस के प्रोफेसर रहे हैं… असीम ने पश्चिम बंगाल में संघ और बीजेपी की जड़ें जमाने में अहम भूमिका निभाई है… अभी पश्चिम बंगाल में पार्टी के मार्गदर्शक मंडल में रहकर घोष भाजपा की नीतियों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे थे…तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कैबिनेट में मंत्री रहे तपन सिकदर असीम को राजनीति में लाए थे…

TEAM VOICE OF PANIPAT

Related posts

HARYANA में ग्रामीण चौकीदारों को मिली बड़ी सौगात, 11 हजार मिलेगा मानदेय, पढ़िए पूरी खबर

Voice of Panipat

रावण दहन की आड़ में पराली जलाने के मामले आए सामने…वातावरण को खतरा बड़ा

Voice of Panipat

शादी के अगले दिन ही दुल्हन हुई विधवा,पगफेरे से लौट रहे थे घर तभी…

Voice of Panipat

Leave a Comment